पंजाब में बाढ़ से उत्पन्न हालातों से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। पंजाब सरकार ने न सिर्फ 2 करोड़ रुपये की राहत राशि जारी की है, बल्कि 8 कैबिनेट मंत्रियों को फील्ड में उतारा है। इसी बीच मान सरकार ने स्पेशल गिरदावरी के भी आदेश दे दिए हैं।
तरनतारन और फिरोजपुर में जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर खुद सतलुज किनारे धुस्सी बांध का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं, उन्हें तुरंत राहत का भरोसा दिलाया।
इसी तरह हरदीप सिंह मुंडिया सुल्तानपुर लोधी पहुंचे और डॉक्टर बलबीर सिंह ने कपूरथला के प्रशासन के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की।
होशियारपुर पीड़ितों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद
पंजाब के होशियारपुर में देर रात LPG गैस से भरे एक टैंकर के फटने से बड़ा हादसा। हादसे में कुछ लोगों की मौत और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना पर दुख जताते हुए राज्य के सीएम भगवंत मान ने कहा, “हम ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। पंजाब सरकार दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी और घायलों का इलाज निःशुल्क किया जाएगा।”