Indian Express Online Media (IEOMSL) आयोज‍ित करने जा रहा है Green Tourism India Conclave 2023 (GTIC2023)। यह अपने तरह का पहला कार्यक्रम है। इसका मकसद पूर्वोत्‍तर भारत में ऐसे पर्यटन को बढ़ावा देना है ज‍िसका समाज, पर्यावरण पर कोई व‍िपरीत प्रभाव न हो। यान‍ि, Responsible Tourism। एक द‍िन का यह कार्यक्रम 19 अक्‍तूबर, 2023 को श‍िलांग के State Convention Centre में होगा। यह कार्यक्रम भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय (MoT) और पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के पर्यटन व‍िभागों के सहयोग से हो रहा है। मेघालय टूर‍िज्‍म कार्यक्रम का Presenting Partner है।

कुदरती नजारों और पार‍िस्‍थ‍ित‍िकी व‍िव‍िधताओं के ल‍िए मशहूर है पूर्वोत्‍तर भारत

पूर्वोत्‍तर भारत शानदार कुदरती नजारों और पार‍िस्‍थ‍ित‍िकी व‍िव‍िधताओं के ल‍िए मशहूर है। ऐसे में यहां पर्यटन की भरपूर संभावनाएं हैं, लेक‍िन यहां एक खास तरह के पर्यटन की जरूरत है, ज‍िसमें यह ख्‍याल रखा जाए क‍ि पर्यावरण व स्‍थानीय समुदायों पर क‍िसी तरह का व‍िपरीत असर न हो। इस तरह का पर्यटन (Responsible Tourism) ही आगे का रास्‍ता है और ग्रीन टूर‍िज्‍म इंड‍िया कॉन्‍क्‍लेव इसी द‍िशा में नई सोच व‍िकस‍ित करने और एजेंडा सेट करने के उद्देश्‍य से आयोज‍ित क‍िया जा रहा है, ज‍िसके आधार पर भव‍िष्‍य में पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में पर्यटन का व‍िकास क‍िया जा सके।

पूर्वोत्तर राज्यों समेत देशभर के विशेषज्ञों को बुलाया गया है

द‍िन भर चलने वाले इस कॉन्‍क्‍लेव में सभी संबंध‍ित पक्षों को मंथन के ल‍िए एक मंच पर लाया जाएगा। इनमें सरकारी और न‍िजी, दोनों ही क्षेत्रों से। टूर ऑपरेटर, होटल माल‍िक, सामुदाय‍िक पर्यटन के अगुआ, क्षेत्र से जुड़े व‍िशेषज्ञ…सभी शाम‍िल होंगे। इसमें न केवल पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के व्‍यक्‍त‍ि व संस्‍थाएं शाम‍िल होंगी, बल्‍क‍ि देश भर से व‍िशेषज्ञों को बुलाया जाएगा।  

यह कार्यक्रम पर्यटन मंत्रालय के म‍िशन लाइफ के तहत शुरू क‍िए गए ‘Travel for LiFE’ कार्यक्रम के उद्देश्‍यों से भी मेल खाता होगा। मंत्रालय ने यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर इस उद्देश्‍य के साथ चलाया है क‍ि पर्यटकों और पर्यटन कारोबार‍ियों के बर्ताव में ऐसा बदलाव लाया जाए ज‍िससे पर्यावरण व जलवायु सुरक्षा पर सकारात्‍मक असर पड़ सके।  

कार्यक्रम के मुख्‍य अत‍िथ‍ि मेघालय के पर्यटन मंत्री बाह पॉल ल‍िंंग्‍डोह होंगे। आईएएस डॉ. व‍िजय कुमार डी (मेघालय पर्यटन व‍िभाग के आयुक्‍त सह सच‍िव) और स‍िर‍िल वी.डी. ड‍िंग्‍डोह (मेघालय सरकार में पर्यटन न‍िदेशक व एमटीडीसी के एमडी) भी कार्यक्रम को संबोध‍ित करेंगे।

कार्यक्रम में मेघालय के कल्‍चरल ग्रुप की ओर से सांस्‍कृत‍िक प्रस्‍तुत‍ि भी होगी। यह प्रस्‍तुत‍ि Da Thymmei की ओर से होगी। General Secretary, Tour Operators Association of Meghalaya (TOAM) और General Secretary, Tour Guides Association of Meghalaya (TGAM) गेराल्‍ड सैमुअल डुइया की ओर से एक प्रेजेंटेशन भी द‍िया जाएगा। इसमें मेघालय में पर्यटन के क्षेत्र में उपलब्‍ध अवसरों और चुनौत‍ियों का खाका पेश क‍िया जाएगा।

कई पैनल ड‍िस्‍कशन भी आयोज‍ित क‍िए जाएंगे। इनमें से कुछ के व‍िषय ये हैं-

The Great Outdoors: What Makes the Northeast the Perfect Destination for Adventure and Eco Tourism

Community Tourism and Homestays in the Northeast: How Well Has the Model Worked?

Luxury Tourism: Is High-Value, Low-Impact Responsible Tourism the Way Forward for the Northeast?

Tourism in the Northeast: Opportunities, Challenges, Solutions, and the Road Ahead

यह कॉन्‍क्‍लेव Indian Express Online Media और Financialexpress.com की उस प्रत‍िबद्धता को भी जाह‍िर करने के ल‍िए है जो सस्‍टेनेब‍िल‍िटी के महत्‍व और पर्यटन के भव‍िष्‍य जैसे मुद्दों पर सार्थक व प्रभावी संवाद स्‍थाप‍ित करने के ल‍िए है।