Sports Bike सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर में पॉपुलर सेगमेंट में से एक है जिसे सबसे ज्यादा युवाओं के बीच पसंद किया जाता है। हाल ही में यामाहा ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक वाईजेडएफ आर15 वी4 (Yamaha YZF R14 V4) का डार्क नाइट एडिशन लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी ने नई कलर थीम के अलावा कुछ अपडेट्स भी दिए हैं।
यामाहा वाईजेडएफ आर15 वी4 (Yamaha YZF R14 V4) का पहला मुकाबला इंजन के आधार पर इस सेगमेंट की दूसरी पॉपुलर बाइक सुजुकी जिक्सर एसएफ (Suzuki Gixxer SF) से होता है। इसके बाद केटीएम 125, बजाज पल्सर 200 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 का नंबर आता है।
बाइक कंपेयर में आज हमारे पास है Yamaha YZF R14 V4 Dark Knight Vs Suzuki Gixxer SF जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइक की कीमत, इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल, जिसके बाद आप अपने लिए एक सही स्पोर्ट्स बाइक को चुन सकेंगे।
Yamaha YZF R15 V4 Dark Knight Vs Suzuki Gixxer SF: Price
यामाहा ने आर15 को 1.82 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है। वहीं सुजुकी जिक्सर एसएफ की एक्स शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपये है। कीमत के आधार पर देखा जाए तो सुजुकी जिक्सर अपनी विरोधी यामाहा आर15 से करीब 45 हजार रुपये सस्ती है।
Yamaha YZF R15 V4 Dark Knight Vs Suzuki Gixxer SF: Engine
आर15 डार्क नाइट में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 18.4 पीएस की अधिकतम पावर और 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जिसके साथ स्लिप एंड असिस्ट क्लच को जोड़ा गया है।
सुजुकी जिक्सर एसएफ में मिलने वाला इंजन सिंगल सिलेंडर का 155 सीसी इंजन है। यह इंजन 13.6 पीएस की पावर और 13.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
दोनों बाइक के इंजन को देखने के बाद यहां पावर, टॉर्क और गियरबॉक्स के मामले में यामाहा आर15 डार्क नाइट का इंजन सुजुकी जिक्सर एसएफ के मुकाबले ज्यादा बेहतर नजर आता है।
Yamaha YZF R15 V4 Dark Knight Vs Suzuki Gixxer SF: Mileage
माइलेज को लेकर यामाहा का दावा है कि आर15 डार्क नाइट 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि सुजुकी के अनुसार जिक्सर एसएफ 45 किलोमीटर का माइलेज देती है। दोनों कंपनियों के दावों को सही मानें तो आर15 एक लीटर पेट्रोल पर जिक्सर एसएफ से करीब 10 किलोमीटर ज्यादा चलती है।
Yamaha YZF R15 V4 Dark Knight Vs Suzuki Gixxer SF: Braking System
यामाहा आर15 डार्क नाइट में कंपनी ने दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस लगाया है तो सुजुकी जिक्सर एसएफ के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम को देखने पर यामाहा का ब्रेकिंग सिस्टम सुजुकी से ज्यादा बेहतर नजर आता है।
Jansatta Expert Opinion
कीमत के मामले में सुजुकी जिक्सर एसएफ यामाहा से काफी सस्ती है लेकिन इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग के मामले में यामाहा ज्यादा बेहतर नजर आती है। अगर आप कम बजट में बाइक चाहते है तो सुजुकी जिक्सर एक विकल्प हो सकती है लेकिन आपको कीमत को न देखते हुए माइलेज, इंजन और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम चाहते हैं तो यामाहा आर15 वी4 डार्क नाइट आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।