भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों द्वारा वॉयस असिस्टेंस का फीचर दिया जा रहा है जिसमें हिंदी सहित तमाम रिजनल लैंग्वेज में वॉयस कमांड के जरिए कार के फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है। तमाम रीजनल लैंग्वेज का फीचर देने के पीछे कार निर्माताओं का उद्देश्य शहरी लोगों के अलावा ग्रामीण लोगों के बीच गहरी पैठ बनाना है।

आज 10 जनवरी का दिन है और भारत में विश्व हिन्दी दिवस को (World Hindi Day) को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके को और खास बनाते हुए आज हम आपको उस कार की डिटेल बता रहे हैं, जिसमें 5 स्टार सेफ्टी के साथ हिन्दी भाषा में वॉयस असिस्टेंस का फीचर मिलता है।

विश्व हिन्दी दिवस स्पेशल में आज हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम टाटा नेक्सन (Tata Nexon) है जो कि एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है और देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है। टाटा नेक्सन को इसकी सेफ्टी के अलावा फीचर्स, डिजाइन और इंजन के चलते मार्केट में काफी पसंद किया जाता है।

हिन्दी वॉयस असिस्टेंस के साथ आती है Tata Nexon

टाटा मोटर्स ने नेक्सन में वॉयस असिस्टेंस का फीचर दिया है, जिसमें हिंदी, इंग्लिश जैसी प्रमुख भाषाओं के अलावा तमिलिश (तमिल + अंग्रेजी) और बंगाली (बंगाली + अंग्रेजी) भाषाओं के लिए भी वॉयस असिस्टेंस मिलता है। हिन्दी भाषा में वॉयस अस्सिटेंस के जरिए आप हिन्दी में कमांड देकर इसके कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं।

Tata Nexon: वेरिएंट और कीमत  

टाटा नेक्सन को कंपनी ने 4 ब्रोड वेरिएंट (Smart, Pure, Creative और Fearless) के साथ मार्केट में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत इस एसयूवी के टॉप मॉडल में जाने पर 15.50 लाख रुपये हो जाती है।

Tata Nexon: इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा नेक्सन में मिलने वाले इंजन में कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है। इन दोनों इंजन के साथ  4 ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है, जिसमें 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड एएमटी और 7 स्पीड डुअल क्लच (डीसीटी) का विकल्प शामिल है।

Tata Nexon: फीचर्स

टाटा नेक्सन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड एंड हाइट एडजेस्टेबल सीट्स, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, 9 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम विद सबवूफर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Tata Nexon: सेफ्टी फीचर्स

टाटा नेक्सन देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है जिसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Global NCAP Crash Test) में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा को दिया गया है।

Tata Nexon:  राइवल्स

टाटा नेक्सन का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सीधा मुकाबला, किआ सोनेट, महिन्द्रा एक्सयूवी300, रेनॉल्ट किगर, मारुति सुजुकी ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू के साथ होता है।