फॉक्सवैगन इंडिया ने मार्च महीने में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए मौजूदा पोर्टफोलियो पर डिस्काउंट जारी किया है, जिसमें कंपनी ताइगुन, वर्टस और इसके प्रमुख मॉडल टिगुआन पर आकर्षक छूट दे रही है। इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट में कंपनी ने एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट बोनस और कैश डाउन जैसे बेनिफिट को शामिल किया है।
फॉक्सवैगन की कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट और डील्स 31 मार्च 2024 तक वैध हैं। अगर आप भी फॉक्सवैगन की कार इस महीने खरीदने का प्लान कर रहे थे, तो यहां जान लीजिए किस कार को खरीदने पर होगा ज्यादा फायदा।
Volkswagen Discount March 2024: टिगुआन
फॉक्सवैगन टिगुआन पर सबसे भारी छूट दे रही है, जो 3.4 लाख रुपये तक है। इस 5 सीटर एसयूवी पर मिलने वाली छूट में 75,000 रुपये तक का कैश डाउन, 75,000 रुपये का एक्सचेंज, 1 लाख रुपये का कॉर्पोरेट लाभ और 90,000 रुपये का 4 साल का सर्विस पैकेज शामिल है।
टिगुआन की कीमत 35.17 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है और यह 188 बीएचपी और 320 एनएम द्वारा संचालित है और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ स्टैंडर्ड के साथ आती है।
Volkswagen Discount March 2024: ताइगुन
फॉक्सवैगन ताइगुन पर मार्च में 1.3 लाख रुपये तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। इस एसयूवी पर मिलने वाले डिस्काउंट में 60,000 रुपये तक नकद लाभ, 40,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये तक कॉर्पोरेट बोनस प्रदान करता है। ताइगुन दो पावरट्रेन, 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ उपलब्ध है। 1-लीटर इंजन 114 बीएचपी और 178 एनएम जनरेट करता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।
दूसरी ओर, 1.5-लीटर का आउटपुट 147 बीएचपी और 250 एनएम टॉर्क है और यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कीमत 11.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.74 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक है।
Volkswagen Discount March 2024: वर्टस
Volkswagen Virtus दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है और अब इस पर 75,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 30,000 रुपये तक नकद लाभ, 30,000 रुपये तक एक्सचेंज लाभ और 15,000 रुपये तक कॉर्पोरेट बोनस शामिल हैं।
ताइगुन और वर्टस दोनों भारत-निर्मित MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। एसयूवी और सेडान में दो इंजन हैं – 1-लीटर और 1.5-लीटर। वर्टस की एक्स-शोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 19.15 लाख रुपये तक है।