2024 को आने में कुछ दिन ही बाकी हैं जिसे ध्यान में रखते हुए तमाम कार निर्माता कंपनियों द्वारा 2023 के आखिरी महीने में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें वाहन निर्माता अपनी मौजूदा लाइनअप पर आकर्षक डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट डील्स को पेश कर रहे हैं। इसमें लेटेस्ट नाम जुड़ा है फॉक्सवैगन का जो अपनी चुनिंदा कारों के विभिन्न मॉड्ल्स पर डिस्काउंट और बेनिफिट की पेशकश कर रही है।

फॉक्सवैगन दिसंबर डिस्काउंट के तहत जिन कारों पर ऑफर पेश कर रही है उसमें ताइगुन एसयूवी, वर्टस सेडान और टिगुआन का नाम शामिल है, जिनपर कंपनी 1.46 लाख रुपये तक का डिस्काउंट और बेनिफिट दे रही है। इन कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट और डील्स 31 दिसंबर 2023 तक मान्य है जो मॉडल्स और वेरिएंट की उपलब्धता पर निर्भर करता है।

अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए फॉक्सवैगन दिसंबर डिस्काउंट की डिटेल, जिसमें आप जानेंगे कि किस कार को खरीदने पर कितना फायदा होने वाला है।

Volkswagen Taigun December discount

Volkswagen Taigun
Volkswagen Taigun

फॉक्सवैगन ताइगुन पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर में कंपनी इस एसयूवी को दिसंबर में खरीदने पर 1.46 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 40,000 रुपये का नकद लाभ, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट लाभ और 36,000 रुपये का स्पेशल बेनिफिट शामिल है।

Volkswagen Virtus December discount

Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus

डिस्काउंट लिस्ट में अगला नाम फॉक्सवैगन वर्टस का है जिसे इस महीने खरीदने पर ग्राहक को 1.17 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है। इस डिस्काउंट में 50,000 रुपये का नकद लाभ, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 17,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 30 हजार रुपये तक का स्पेशल बेनिफिट शामिल किया गया है।

Volkswagen Tiguan December discount

Volkswagen Tiguan
Volkswagen Tiguan

भारत में कार निर्माता की प्रमुख पेशकश वोक्सवैगन टिगुआन पर वर्तमान में 4.2 लाख रुपये तक के लाभ मिलते हैं। इसमें कुल 75,000 रुपये का नकद लाभ, 75,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, 1 लाख रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 85,999 रुपये का फ्री सर्विस वैल्यू पैक और 84,000 रुपये का स्पेशल बेनिफिट शामिल है।