जून का महीना ऑटो सेक्टर में कार सेगमेंट के साथ साथ टू व्हीलर सेगमेंट के लिए भी काफी व्यस्तता भरा रहने वाला और इसकी वजह है इस महीने में लॉन्च होने वाली नए बाइक और स्कूटर। जून महीने में लॉन्च होने वाले इन टू व्हीलर में Hero MotoCorp से लेकर KTM तक के व्हीकल शामिल हैं। अगर आप नया स्कूटर या बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में जान लीजिए इन सभी अपकमिंग टू व्हीलर की पूरी डिटेल।
New Hero Passion Plus 2023
100cc सेगमेंट में बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प अपनी पॉपुलर कम्यूटर बाइक पैशन प्लस को इंजन और फीचर्स अपडेट के साथ मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को जून के दूसरे हफ्ते में कंपनी पेश कर सकती है। बाइक की कीमत 60 से 65 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
Honda Dio H-Smart
होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट को मार्केट में उतारने के बाद इस स्कूटर को मिल रही सफलता को देखते हुए कंपनी अपने दूसरे पॉपुलर स्कूटर होंडा डियो का भी एच-स्मार्ट वेरिएंट उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी लेकिन बॉडी और ग्राफिक्स को नया लुक दिया जा सकता है। कीमत की बात करें तो होंडा डियो एच स्मार्ट को 75 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
Updated Hero Xtreme 160R 2023
हीरो एक्सट्रीम 160आर को मार्केट में बनाए रखने के लिए हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक का अपडेट वर्जन मार्केट में उतारने वाली है। इस Hero Xtreme 160R को मिलने वाले अपडेट में नया इंजन, लेटेस्ट ब्रेकिंग सिस्टम और नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक को वर्तमान कीमत के साथ ही मार्केट में उतार सकती है।
Hero Xtreme 200S 4V 2023
200cc सेगमेंट में हीरो एक्सट्रीम 200 Xtreme 200 हीरो मोटोकॉर्प की इकलौती बाइक है जिसे प्रासंगिक बनाए रखने के लिए कंपनी इसका अपडेट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे इंजन, डिजाइन और फीचर्स अपडेट के साथ मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को 1.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
KTM 200 Duke 2023
भारतीय मार्केट में लगातार केटीएम का लाइन-अप पिछड़ती जा रही है जिसके चलते कंपनी अपनी मौजूदा लाइनअप को अपडेट करने का काम कर रही है। जिसमें ताजा नाम है केटीएम 200 ड्यूक का जिसे कंपनी ऑल एलईडी हेड लाइट के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले एलईडी हेडलाइट को कंपनी 250 और 390 ड्यूक के साथ ही पेश कर रही थी। केटीएम हैलोजन हेडलाइट वेरिएंट की बिक्री भी चालू रहेगी। एलईडी हेडलाइट वेरिएंट को कंपनी मौजूदा कीमत 1.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ ही पेश कर सकती है।
Bajaj Triumph
बजाज ऑटो और ट्रायम्फ की साझेदारी के तहत बनने वाली बहुप्रतीक्षित Bajaj Triumph 400cc को भी इसी महीने मार्केट में उतारा जाएगा। इसके अलावा Yamaha R3 और MT03 का लॉन्च भी इसी महीने देखने को मिल सकता है।