Royal Enfield भारत में बहुत जल्द अपनी पॉपुलर एडवेंचर बाइक हिमालयन का नया अवतार रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसमें इसकी काफी डिटेल सामने आई है। अब देर ने करते हुए जान लीजिए अपकमिंग हिमालयन 450 की वो बातें जो आपको पता होनी चाहिए।
Royal Enfield Himalayan 450: डिजाइन
हिमालयन 450 के स्पाई शॉट्स से मिली जानकारी के अनुसार, इसका डिजाइन कंपनी की मौजूदा हिमालयन जैसा ही है जिसे कुछ अपडेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसमें राउंड शेप हेडलैंप, स्प्लिट सीट, मिड सेट फुट पेग और एक बड़ा फ्यूल टैंक शामिल है।
Royal Enfield Himalayan 450: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 कुछ हाइटेक फीचर्स को दिया जाएगा जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल है। इसके अलावा ऑल एलईडी लाइटिंग, सर्कुलर डिजाइन वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी राइड मोड और डुअल चैनल एबीएस मिलने की उम्मीद है।
Royal Enfield Himalayan 450: इंजन स्पेसिफिकेशन
इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें मौजूदा मॉडल से हटकर 450 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देगी जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित होगा। यह इंजन 35 बीएचपी की पावर और 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ वाला 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है।
Royal Enfield Himalayan 450: हार्डवेयर
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के हार्डवेयर की बात करें तो इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स, रियर में सेमी-एडजस्टेबल मोनोशॉक के अलावा फ्रंट में बड़े व्हील और डिस्क ब्रेक से लैस किया जाएगा।
Royal Enfield Himalayan 450: राइवल्स
भारत में लॉन्च होने के बाद रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का मुकाबला, एडवेंचर बाइक सेगमेंट में मौजूद केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जी310, येजदी एडवेंचर और होंडा सीबी500एक्स के साथ होना है।