ऑफ रोड बाइक सेगमेंट भारत के टू व्हीलर सेक्टर का चुनिंदा बाइक वाला मगर पॉपुलर सेगमेंट है जिसे ट्रैवलिंग और एडवेंचर के शौकीन युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी बाइक लॉन्च करनी शुरू दिया है। अगर आप भी ऑफ रोड बाइक के शौकीन हैं तो यहां जान लीजिए अपकमिंग ऑफ रोड-एडवेंचर बाइक्स की डिटेल जो इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकती हैं।
Royal Enfield Himalayan 450:
जल्द लॉन्च होने वाली ऑफ रोड-एडवेंचर बाइकों में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का है। इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और स्पॉट की गई बाइक को देखने के बाद पता चलता है कि ये बाइक लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है।
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में बिल्कुल नया 450cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिय जाएगा जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित होगा। यह इंजन करीब 35 bhp की पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा बाइक में यूएसडी फोर्क्स और एक नया सर्कुलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा।
Next-Gen KTM 390 Adventure:
इस लिस्ट में दूसरा नाम नेक्स्ट-जेन केटीएम 390 एडवेंचर का है जो इस दिवाली के फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकती है। इस बाइक को डिजाइन और इंजन के मामले में बड़ा अपडेट मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगली पीढ़ी की KTM 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल में नया 399cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो लिक्विड-कूल्ड इंजन है और इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा।
Triumph Speed 400X:
ट्रायम्फ स्पीड 400 एक्स का नाम इस लिस्ट में तीसरा है जिसे कंपनी ने स्पीड 400 मोटरसाइकिल के साथ स्पीड 400X स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल के साथ अनवील किया था। हालांकि, स्पीड 400 के विपरीत, स्पीड 400X मोटरसाइकिल अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस फेस्टिव सीजन में इसे मार्केट में उतार सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पीड 400X मोटरसाइकिल में 398.15cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, DOHC इंजन दिया जायेगा जो 39.5 bhp की पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Royal Enfield Scram 450
लिस्ट में आखिरी बाइक रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 450 है जिसे कंपनी अपकमिंग हिमालयन 450 मोटरसाइकिल के साथ पेश कर सकती है। यह कंपनी का एक सस्ता उत्पाद होने वाला है जिसे कम बजट वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक में नया 450cc का सिंगल-सिलेंडर लगाया जाएगा जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन होगा। यह इंजन करीब 35 bhp की पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।