उबर इंडिया ने एक नई तकनीक पर आधारित सुविधा शुरू करने की घोषणा की जिसका उद्देश्य अपने यात्रियों की कार में सुरक्षा में सुधार करना है। कंपनी की नई सुरक्षा सुविधा को ‘ऑडियो सीट-बेल्ट रिमाइंडर’ कहा जाता है और यह सवारों को दूसरी पंक्ति में बैठने के दौरान भी हर यात्रा की शुरुआत में अपनी सीट बेल्ट बांधने के लिए प्रेरित करेगी।
उबर इंडिया का ऑडियो सीट-बेल्ट रिमाइंडर फीचर
ऑडियो सीट-बेल्ट रिमाइंडर’ एक उद्योग-प्रथम फीचर है, जिसका उद्देश्य पिछली सीटों पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले यात्रियों के कारण होने वाली चोटों को कम करके प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा को बढ़ाना है। एक बार जब कोई राइडर उबर ट्रिप बुक करता है और वाहन में प्रवेश करता है, तो ड्राइवर का फोन एक ऑडियो रिमाइंडर चलाएगा, जो राइडर्स को उनकी सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट पहनने के लिए कहेगा और उन्हें एक ऐप नोटिफिकेशन भी मिलेगा।
कहां मिलेगा उबर ऑडियो सीट-बेल्ट रिमाइंडर फीचर
उबर इंडिया का ऑडियो सीट-बेल्ट रिमाइंडर फीचर अभी पहले चरण में है जिसे केवल हैदराबाद में उपलब्ध कराया गया है। पहले चरण से आए परिणामों को देखते हुए कंपनी आने वाले समय में इसे देश के अन्य शहरों में भी लागू करने की योजना पर काम करेगी।
माना जा रहा है कि उबर इंडिया सीट बेल्ट रिमाइंडर नोटिफिकेशन के चलते न सिर्फ कैब में यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता आएगी बल्कि सड़क हादसों के दौरान होने लगने वाली चोट में भी काफी कमी देखी जाएगी।
उबर इंडिया और साउथ एशिया के ऑपरेशन चीफ सूरज नायर ने इस ऑडियो सीट बेल्ट रिमाइंडर पर कहा कि, हैदराबाद में ऑडियो सीट बेल्ट रिमाइंडर एप को लाकर हम खुश हैं। हम यह मानते हैं कि नई सुविधा यात्रियों को अपनी सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी और यह प्रभावी भई होगा। हम हैदराबाद में सड़क सुरक्षा और इसके पॉजीटिव रिस्पॉन्स को देखकर हम उत्साहित हैं।
आपको बताते चलें कि भारत वो पहला देश बन चुका है जहां उबर कैब में इंसानी आवाज से यात्रियों को सीट बेल्ट की याद दिलाने के लिए इन-ऐप नोटिफिकेशन का इस्तेमाल कर रहा है जबकि दूसरे देशों में अभी भी उबर कैब में सीट बेल्ट रिमाइंडर के लिए साउंड बीप नोटिफिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है।