TVS Motors के स्वामित्व वाली ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता जो नॉर्टन जो अपनी कमांडो, मैंक्स और हाल के दिनों में नॉर्टन वी4एसवी और वी4सीआर जैसे अपने कुछ मॉडलों के लिए जानी जाती है, ने ब्रांड की 125 साल की विरासत का जश्न मनाने के लिए एनिवर्सरी एडिशन मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की है। यहां जान लीजिए एनिवर्सरी एडिशन के तहत लॉन्च होने वाले मॉडल्स की डिटेल।
Norton लॉन्च करेगी इन बाइकों को एनिवर्सरी मॉडल
नॉर्टन ने अपनी मौजूदा लाइनअप में मौजूद V4SV, V4CR और कमांडो 961 के लिमिटेड एडिशन मॉडल की घोषणा की है, जो एनर्जेट, मैनक्स, फार्मूला 750 वर्क्स रेसर और NRS588 से अपनी कलर इंस्पिरेशन लेते हैं। कंपनी हर मोटरसाइकिल की 125 यूनिट लॉन्च करेगी, जिससे वे स्पेशल हो जाएंगी।

नॉर्टन की 1902 में बनी पहली मोटरसाइकिल नॉर्टन कमांडो 961 एनर्जेट से इंस्पायर्ड कलर स्कीम में आती है। 961 को ब्राउन कलर की सीट और पॉलिश किए गए केस के साथ पीले कलर में तैयार किया गया है।

कमांडो 961 को मैंक्स शेड में भी पेश किया गया है, जिसमें ब्लैक बॉडीवर्क मिलता है और फ्यूल टैंक सिल्वर रंग में तैयार किया गया है। कमांडो के साथ पेश किया जाने वाला तीसरा शेड ट्रांसअटलांटिक कलर स्कीम है, जो फॉर्मूला 750 वर्क्स रेसर के 1972 रेसिंग सीज़न से इंस्पायर्ड है, जिसमें सफेद, लाल और नीले कलर की स्कीम है।

इस लिमिटेड एडिशन में लॉन्च होने वाली अंतिम बाइक ‘588’ थीम, सभी तीन मॉडलों, कमांडो 961, वी4एसवी और वी4सीआर पर पेश की गई है। 80 और 90 के दशक की रेस बाइक से प्रेरणा लेते हुए, मोटरसाइकिलों को कार्बन फाइबर फ्लाईस्क्रीन और गोल्ड ओजेड रिम्स के साथ इंजन, सस्पेंशन और अन्य एलिमेंट्स पर ब्लैक फिनिश मिलता है।