एंट्री लेवैल स्पोर्ट्स बाइक की मार्केट में लंबी रेंज मौजूद है जिसमें सबसे ज्यादा संख्या 125cc से लेकर 160cc तक इंजन वाली बाइकों की है। इन बाइक्स को कम कीमत में स्टाइलिश डिजाइन, माइलेज और स्पीड के चलते पसंद किया जाता है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं TVS Apache RTR 160 और Bajaj Pulsar N160 के बारे में जो इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइकों में से हैं।

इस बाइक कंपेयर में आज आप जानेंगे TVS Apache RTR 160 Vs Bajaj Pulsar N160 की कीमत, इंजन और माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल जिसके बाद आप अपने लिए एक सही एंट्री लेवल बाइक का विकल्प खोज सकेंगे।

TVS Apache RTR 160 Vs Bajaj Pulsar N160: कीमत

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 की शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.26 लाख रुपये हो जाती है दूसरी तरफ बजाज ऑटो ने पल्सर एन 160 को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1.31 लाख रुपये एक्स शोरूम है। कीमत के मामले में टीवीएस अपाचे बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक बजाज पल्सर से करीब 12 और 5 हजार रुपये सस्ती है।

TVS Apache RTR 160 Vs Bajaj Pulsar N160: इंजन स्पेसिफिकेशन

इंजन की बात करें तो टीवीएस ने इस बाइक में 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 16.04 पीएस की पावर और 13.85 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, वहीं बजाज पल्सर में मिलने वाला इंजन 164.82 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 16 पीएस की पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

दोनों बाइक के इंजन को देखने के बाद हम पाते हैं कि बजाज पल्सर एन160 का इंजन डिस्प्लेंसमेंट के साथ साथ पावर और पीक टॉर्क के मामले में अपाचे आरटीआर 160 से थोड़ा बेहतर नजर आता है।

TVS Apache RTR 160 Vs Bajaj Pulsar N160: माइलेज

टीवीएस का दावा है कि एक अपाचे 160 बाइक 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है तो बजाज ऑटो दावा करती है कि पल्सर 160 की माइलेज 59.11 किलोमीटर प्रति लीटर है। दोनों कंपनियों के दावे को सही मानें तो बजाज पल्सर एन160 की माइलेज 1 लीटर पेट्रोल पर अपने विरोधी टीवीएस अपाचे से 12.11 किलोमीटर ज्यादा है।

TVS Apache RTR 160 Vs Bajaj Pulsar N160: ब्रेकिंग सिस्टम

टीवीएस अपाचे के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाए हैं, जिसके साथ सिंगल चैनल एबीएस को लगाया गया है। वहीं बजाज पल्सर के ब्रेकिंग सिस्टम में भी कंपनी ने दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया है, जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।