Sports Bikes को भारत में उन युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जो रफ्तार के शौकीन होते हैं। वर्तमान में स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में एंट्री लेवल से लेकर प्योर रेसिंग तक बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है, जिसमें आज हम इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों के बारे में बात कर रहे हैं,जिन्हें स्पीड के अलावा स्टाइल, डिजाइन और कीमत के चलते पसंद किया जाता है।

इस बाइक कंपेयर में आज हमारे पास है TVS Apache RTR 160 4V Vs Bajaj Pulsar N160, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक सही विकल्प को चुन सकेंगे।

TVS Apache RTR 160 4V Vs Bajaj Pulsar N160: कीमत में कौन है ज्यादा किफायती ?

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी की शुरुआती कीमत 1.24 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.45 लाख रुपये हो जाती है। दूसरी तरफ, बजाज पल्सर एन160 की शुरुआती कीमत 1.31 लाख रुपये है। यहां बताई गई सभी कीमतें (एक्स शोरूम) हैं।

मॉडलकीमत, (एक्स शोरूम) बेस वेरिएंटकीमत, (एक्स शोरूम) टॉप वेरिएंट
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी1.24 लाख1.45 लाख
बजाज पल्सर एन1601.31 लाख
TVS Apache RTR 160 4V Vs Bajaj Pulsar N160 Compare in Price

कीमत के आधार पर देखा जाए तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी शुरुआती कीमत के मामले में अपनी विरोधी बजाज पल्सर एन160 से करीब 7 हजार रुपये सस्ती है।

TVS Apache RTR 160 4V Vs Bajaj Pulsar N160: इंजन किसका है दमदार ?

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 164.9cc का इंजन लगाया है जो 19.2 पीएस की पावर और 14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

दूसरी तरफ, बजाज पल्सर को पावर देने के लिए इसमें 164.82cc का इंजन लगाया गया है जो 16 पीएस की पावर और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

मॉडलइंजनपावरटॉर्कगियरबॉक्स
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी164.9cc19.2 पीएस14.2 एनएम5 स्पीड
बजाज पल्सर एन160164.82cc16 पीएस14.65 एनएम5 स्पीड
TVS Apache RTR 160 4V Vs Bajaj Pulsar N160 Compare in Engine

यहां इंजन की बात करें तो, डिस्प्लेसमेंट, पावर के मामले में टीवीएस अपाचे आरटीआर का इंजन बजाज पल्सर से थोड़ा बेहतर है, मगर टॉर्क के मामले में यहां पल्सर का इंजन बेहतर दिखाई देता है।

TVS Apache RTR 160 4V Vs Bajaj Pulsar N160: माइलेज में कौन है आगे ?

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस बाइक से एक लीटर पेट्रोल पर 49.80 किलोमीटर प्रति लीटर है। दूसरी तरफ बजाज पल्सर एन160 की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 51.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह दोनों बाइक ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।

मॉडलमाइलेज (ARAI)
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी49.80 kmpl
बजाज पल्सर एन16051.6 kmpl
TVS Apache RTR 160 4V Vs Bajaj Pulsar N160 Compare in Mileage

माइलेज किसी भी बाइक का एक बड़ा फैक्टर है जो उसकी बिक्री में अहम भूमिका निभाता है। दोनों कंपनियों के दावे को सही माना जाए तो बजाज पल्सर एन160 की माइलेज करीब 2 किलोमीटर ज्यादा है।