TVS Apache RTR 160 4V Launched in India: टीवीएस मोटर्स के टू व्हीलर सेगमेंट में मौजूद अपाचे RTR 160 4V 150-160cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। इस बाइक की मार्केट में पकड़ और डिमांड को देखते हुए कंपनी ने अब अपाचे RTR 160 4V का अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च कर दिया है, जिसे शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ बाजार में उतारा जा रहा है। कंपनी ने अपाचे RTR 4V के नए अवतार में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट और मैकेनिकल अपग्रेड किया गया है और इन अपडेट्स के चलते इस बाइक की कीमत में मौजूदा मॉडल से 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

2025 TVS अपाचे RTR 160 4V: क्या नया है?

TVS अपाचे RTR 160 4V का ओवरऑल डिज़ाइन अपरिवर्तित है, इस नेकेड मॉडर्न रोडस्टर में नई डुअल-टोन ग्रेनाइट ग्रे कलर स्कीम है, जिसमें पिलियन सीट, एलॉय व्हील्स, टैंक एक्सटेंशन और फ्रंट फेंडर पर कंट्रास्टिंग रेड एक्सेंट हैं। TVS ने इस मॉडल में मैट ब्लैक और पर्ल व्हाइट सहित मौजूदा कलर ऑप्शन को बरकरार रखा है।

दूसरा बड़ा अपग्रेड 37mm अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स का जोड़ा जाना है, जो इसे इस सेगमेंट में यह फीचर पाने वाली पहली बाइक बनाता है। फोर्क्स पर गोल्डन फिनिश बाइक के लुक को भी निखारता है। दूसरा बड़ा बदलाव एक नया डुअल-बैरल बुलपअप एग्जॉस्ट है जो एक बेसियर एग्जॉस्ट नोट जनरेट करता है। इनके अलावा Apache RTR 160 4V में बाकी डिटेल्स पहले जैसी ही हैं।

2025 TVS Apache RTR 160 4V: फीचर्स और स्पेक्स

जब फीचर्स की बात आती है तो Apache RTR 160 4V आसानी से इस सेगमेंट में सबसे अच्छी है। यह पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स से भरा हुआ है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सक्षम करने वाली TVS SmartXonnect TM तकनीक से लैस है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट और वॉयस असिस्ट प्रदान करता है। इसमें LED हेडलैंप और टेललैंप, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT), और एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर भी हैं।

केवल फीचर्स ही नहीं, अपाचे RTR 160 4V अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पावर प्रदान करता है। बाइक में 159.7cc, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-वाल्व इंजन है जो 9,250 rpm पर 17.55 PS और 7,500 rpm पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा संचालित है। यह अपने सेगमेंट की एकमात्र बाइक है जिसमें कई राइड मोड मिलते हैं: स्पोर्ट, अर्बन और रेन।

अगर आप टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी को पसंद करते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक करके जानें TVS Apache RTR 160 4V Special Edition खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान