Triumph ने भारत में स्पीड 400 एंट्री लेवल स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल को 2.23 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ जुलाई में लॉन्च किया था और ये इंट्रोडक्टरी कीमत थी और 31 दिसंबर 2023 तक मान्य थी। अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको 10 हजार रुपये ज्यादा चुकाने होंगे क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत में 10 हजार रुपये का इजाफा किया और नई कीमत 1 जनवरी 2024 से लागू हो चुकी है।

Triumph Speed 400, बजाज-ट्रायम्फ साझेदारी के तहत भारत में लॉन्च होने वाला पहला प्रोडक्ट बन गई है और ग्लोबल लेवल पर ट्रायम्फ की एंट्री लेवल पेशकश भी है। ट्रायम्फ स्पीड 400 के लॉन्च के कुछ महीने बाद ही कंपनी ने स्क्रैम्बलर 400X को भी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया था।

Triumph Speed 400: नई और पुरानी कीमत

ट्रायम्फ ने स्पीड 400 को 2.23 लाख रुपये की शुरुआती कीमत इंट्रोडक्टरी (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा था। कीमत में 10, 000 रुपये की बढ़ोतरी किए जाने के बाद स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।

Triumph Speed 400: इंजन स्पेसिफिकेशन

ट्रायम्फ स्पीड 400 को पावर देने के लिए इसमें 398cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 39.5 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है, जबकि ऑफर पर कोई क्विकशिफ्टर नहीं है।

Triumph Speed 400: ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

स्पीड 400 के फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में एक मोनोशॉक को लगाया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में इस बाइक के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को दिया गया है। मोटरसाइकिल में 17 इंच के अलॉय व्हील को दिया गया है।

Triumph Speed 400: राइवल्स

इस एंट्री लेवल स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल का भारत में सीधा मुकाबला, केटीएम 390 ड्यूक, बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 और बजाज डोमिनार के साथ होता है।