टोयोटा ने मारुति के साथ साझेदारी के तहत अपनी नई एमपीवी रुमियन को पेश कर दिया है, जो मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज एडिशन है। टोयोटा रुमियन को कंपनी ने कुछ दिन पहले अनवील किया है और इसे साल के आखिरी तक मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। Toyota Rumion की कीमतों और बुकिंग का खुलासा कंपनी जल्द करेगी। मगर उससे पहले आप यहां जान लीजिए इस नई एमपीवी के वेरिएंट और उन वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।

Toyota Rumion: इंजन स्पेसिफिकेशन

टोयोटा रुमियन के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें चार सिलेंडर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 101bhp की अधिकतम पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इस इंजन के साथ कंपनी इसमें सीएनजी का विकल्प भी देगी और सीएनजी मोड में यह इंजन 87 bhp की पावर और 121 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।

Toyota Rumion: वेरिएंट

टोयोटा रुमियन को कंपनी तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारेगी। इसमें पहला वेरिएंट एस, दूसरा वेरिएंट जी और तीसरा वेरिएंट वी है। इन सभी ट्रिम्स में मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है मगर इसके एस और वी वेरिएंट में ऑप्शनल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

Toyota Rumion: वेरिएंट और फीचर्स

Toyota Rumion S

4 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग नियंत्रण
डुअल फ्रंट एयरबैग
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड असिस्ट
ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
रियर पार्किंग सेंसर
हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप
15 इंच के स्टील के पहिये
डुअल-टोन इंटीरियर
मल्टी इंफो डिस्प्ले
डिस्टेंस टू एम्पटी (केवल पेट्रोल)
मैनुअल ए.सी
सेकंड रॉ के लिए एसी वेंट ऑन रूफ
कूल्ड कप होल्डर
रिमोट कीलेस एंट्री
फर्स्ट और सेकंड रॉ में 12V पावर सॉकेट
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम
सभी पंक्तियों में बोतल होल्डर
पैडल शिफ्टर्स (एटी)

Toyota Rumion G

क्लाइमेट कंट्रोल
7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले
हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
फ्रंट फॉग लैंप
टोयोटा कनेक्टेड कार तकनीक
15 इंच के अलॉय व्हील
रियर वॉशर, वाइपर और डिफॉगर
डैशबोर्ड और फ्रंट डोर ट्रिम्स पर सागौन की लकड़ी की फिनिश

Toyota Rumion V

लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
चाभी से कंट्रोल्ड ओआरवीएम
क्रूज नियंत्रण
ऑटोमैटिक हेडलैंप
फ्रंट साइड एयरबैग
रियर पार्किंग कैमरा