Toyota ने भारत मौजूद अपनी लोकप्रिय इनोवा एमपीवी लाइनअप में मौजूद क्रिस्टा और हाईक्रॉस की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिसमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत में 15,000 और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों में 42,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इस प्राइस हाइक के बाद हाईक्रॉस की एक्स शोरूम कीमत 18.92 लाख से 30.68 लाख रुपये के बीच है, जबकि डीजल इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख से 26.30 लाख रुपये के बीच है।

2024 टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमतें, वेरिएंट

इनोवा हाईक्रॉस को टोयोटा ने छह ट्रिम्स के साथ पेश किया है जिसमें G, GX, VX, VX(O), ZX और ZX(O) ट्रिम्स शामिल हैं। इस एमपीवी में 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और   2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलता है। इन दोनों इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स को दिया गया है।

Toyota Innova Hycross Price Hike (फोटो- AUTOCARINDIA)
Toyota Innova Hycross Price Hike (फोटो- AUTOCARINDIA)

इनोवा हाईक्रॉस के जी और जीएक्स ट्रिम्स के साथ केवल पेट्रोल पावरट्रेन को दिया गया है, जिसकी कीमतों में सबसे कम बढ़ोतरी देखी गई है। स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड VX और VX(O) ट्रिम्स की कीमतों में 33,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि टॉप-स्पेक, 7-सीटर केवल ZX और ZX(O) वेरिएंट की कीमतों में 42,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है।

2024 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमतें, वेरिएंट

इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसके सात ट्रिम्स GX, GX FLT, VX, VX FLT और ZX मार्केट में उपलब्ध हैं। इसमें  GX, VX, GX FLT और VX FLT के साथ 7 और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन का विकल्प मिलता है, जबकि ZX ट्रिम केवल 7-सीटर के रूप में पेश किया गया है।

Toyota Innova Crysta Price Hike (फोटो- AUTOCARINDIA)
Toyota Innova Crysta Price Hike (फोटो- AUTOCARINDIA)

टॉप-स्पेक ZX ट्रिम के साथ VX और VX FLT ट्रिम्स की कीमतों में क्रमश 25,000 रुपये और 15,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि GX और GX FLT ट्रिम की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं। नीचे दी गई तालिका  के जरिए आप 2024 में इस एमपीवी की नई कीमतों की पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।