टोयोटा ने भारत में कैमरी स्प्रिंट एडिशन को लॉन्च कर दिया है, जिसे 48.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा जा रहा है। नए टोयोटा कैमरी स्प्रिंट एडिशन में डीलर लेवल पर कुछ दिलचस्प एक्सेसरीज़ दी गई हैं, जबकि इसकी कीमत कैमरी के एलिगेंस वर्जन जितनी ही है। चलिए जानते हैं इस नई कैमरी में मिले अपग्रेड से लेकर इंजन स्पेसिफिकेशन तक हर छोटी बड़ी डिटेल।
Toyota Camry Hybrid Sprint edition: क्या हैं अपग्रेड?
नया कैमरी स्प्रिंट एडिशन सेडान का एक स्पोर्टी एडिशन है, जिसमें मौजूदा मॉडल से पहला अंतर इसके विज़ुअल एडिशन और रंगों का है। कैमरी स्प्रिंट एडिशन पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें इमोशनल रेड, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, सीमेंट ग्रे, प्रेशियस मेटल और डार्क ब्लू मेटैलिक शामिल हैं। सभी कल ऑप्शन में बोनट, रूफ और बूट पर कंट्रास्टिंग ब्लैक फिनिश दी गई है।
इसके अलावा, आगे और पीछे के बंपर में स्पोर्टी एक्सटेंशन के साथ-साथ रियर बूट लिड पर स्पॉइलर भी दिया गया है। 18-इंच के अलॉय व्हील्स में भी ब्लैक फिनिश दी गई है, और ये सभी अपडेट डीलर स्तर पर किए गए हैं।
अंदर, नई टोयोटा कैमरी स्प्रिंट एडिशन में एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप हैं, जो डीलरों द्वारा एलिगेंस वर्जन की तुलना में एक अपग्रेड है। अन्य फीचर्स एलिगेंस वर्जन से लिए गए हैं, जैसे 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर-एडजस्टेबल सीटें, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स को दिया गया है। इस गाड़ी में कई एयरबैग, कैमरे और ADAS सूट जैसे सुरक्षा फीचर्स भी पहले से मौजूद हैं।
टोयोटा कैमरी स्प्रिंट एडिशन: इंजन स्पेसिफिकेशन
कैमरी स्प्रिंट एडिशन में 2.5-लीटर एटकिंसन साइकिल फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है। यह इंजन अकेले 187 बीएचपी जनरेट करता है और हाइब्रिड मोटर के साथ मिलकर कुल पावर आउटपुट 230 बीएचपी और 221 एनएम हो जाता है। यह वही इंजन है जो एलिगेंस वर्जन में भी है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टोयोटा का दावा है कि नई कैमरी 7.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 25.4 किमी/लीटर है, जो इसे भारत में बिकने वाली सबसे अच्छी माइलेज वाली कारों में से एक बनाती है। कैमरी को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मोड में भी चलाया जा सकता है, लेकिन जब ज़्यादा पावर की ज़रूरत होती है तो इंजन चालू हो जाता है और कंट्रोल ले लेता है।