भारत में जल्द शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए या तो अपनी मौजूदा कारों को अपडेट कर रही हैं या फिर नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल के हफ्तों में भारत में कई नई एसयूवी लॉन्च की गई हैं, जिनमें फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस, हुंडई एक्सटर आदि शामिल हैं, लेकिन अभी भी बहुत सी कारों का मार्केट में उतरना बाकी है और संभावित खरीदारों के लिए बाजार में विकल्पों की कोई कमी नहीं होगी। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए उन टॉप 5 अपकमिंग एसयूवी की डिटेल जिन्हें 2023 के में लॉन्च किया जाएगा।

Top 5 New SUVs in India 2023

Upcoming Honda Elevate

होंडा जल्द ही एलिवेट मिड-साइज एसयूवी की कीमतों की घोषणा करेगी। ऑल न्यू होंडा एलिवेट की बुकिंग 21,000 रुपये की टोकन राशि पर पहले से ही खुली है। इसे 119 बीएचपी की पावर वाले 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्टेप सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा। एलिवेट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस आदि से होगा।

Upcoming Tata Punch iCNG

टियागो, टियागो एनआरजी, टिगोर और अल्ट्रोज़ के बाद आगामी टाटा पंच iCNG टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में पांचवीं सीएनजी कार होगी। इसमें टाटा की क्रांतिकारी नई ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक मिलेगी, जिसकी शुरुआत अल्ट्रोज़ iCNG के साथ हुई थी। पंच iCNG को पावर देने वाला 1.2-लीटर द्वि-ईंधन पेट्रोल इंजन होगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

Upcoming Mercedes-Benz GLC

मर्सिडीज-बेंज इंडिया 9 अगस्त को न्यू जनरेशन जीएलसी एसयूवी लॉन्च करेगी। यह अपने पूर्ववर्ती मॉडल की तुलना में डायमेंशन के मामले में बड़ी होगी और कई फीचर्स से लैस होगी। मर्सिडीज-बेंज जीएलसी में 201 बीएचपी की पावर वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 194 बीएचपी पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन होगा। ये ISG-असिस्टेड इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।

Upcoming Citroen C3 Aircross

Citroen India एक नई मिड साइज SUV की शुरुआत के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। C5 एयरक्रॉस एसयूवी, C3 हैचबैक और eC3 EV के बाद बिल्कुल नई C3 एयरक्रॉस भारत में Citroen की चौथी पेशकश होगी। इस क्रेटा-प्रतिद्वंद्वी स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110 बीएचपी और 190 एनएम उत्पन्न करता है, जिसे केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Upcoming Audi Q8 e-tron

अंत में, इस सूची में आखिरी नाम इलेक्ट्रिफाइड ऑडी Q8 ई-ट्रॉन का है। नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और एसयूवी की कीमत जल्द ही सामने आएंगी। ऑडी के Q8 ई-ट्रॉन में एक बड़ा 114 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स (प्रत्येक एक्सेल पर एक) के साथ जोड़ा जाता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की WLTP-प्रमाणित रेंज 600 किमी प्रति चार्ज से अधिक है।