हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) अगले साल की शुरुआत में काफी बड़े और नए अपडेट के साथ अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट एडिशन भारत में लॉन्च करेगी। जिसके बाद कंपनी Alcazar का अपडेट वर्जन भी मार्केट में पेश कर सकती है। मगर रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई भारत में अपनी चार नई कार लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है जिसकी कंप्लीट डिटेल आप यहां जान लीजिए।

Upcoming Hyundai Verna N Line

हुंडई भारत में पहले से ही i20 और Venue के N लाइन लॉन्च कर चुकी है जिन्हें मिली सफलता को देखने के बाद कंपनी नई पीढ़ी की वरना को भी एन लाइन वेरिएंट में लॉन्च करने की योजना बना रही है क्योंकि इस प्रीमियम सेडान को ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया है। वरना एन लाइन में ध्यान देने योग्य बात होगी इसे एक्सटीरियर और इंटीरियर में मिलने वाले अपडेट के अलावा 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।

Upcoming New Gen Hyundai Kona Electric

नई पीढ़ी के कोना इलेक्ट्रिक ने कुछ महीने पहले अपना ग्लोबल डेब्यू किया था जिसमें ज्यादा एडवांस तकनीकों के साथ ज्यादा मॉर्डन एक्सटीरियर और इंटीरियर को दिया गया है। भारत में मौजूदा कोना ईवी के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि हुंडई निकट भविष्य में इसका नया मॉडल लॉन्च कर सकती है। इसमें मुख्य आकर्षण नए री-जेन ब्रेकिंग सिस्टम, V2L फ़ंक्शन, बड़े अनुपात और बेहतर रेंज के साथ बड़ा बैटरी पैक होगा।

Upcoming Hyundai Creta Facelift

2024 में हुंडई का सबसे बड़ा लॉन्च क्रेटा फेसलिफ्ट है जिसे कई नए और बड़े अपडेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा और उम्मीद के मुताबिक, इसे मार्च 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। लेवल 2 एडीएएस जैसी एडवांस फीचर्स के साथ इस एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। इसके अलावा इसमें एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।

Upcoming Hyundai Alcazar Facelift

हुंडई अल्काजार को भी कंपनी नए अपडेट के साथ फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च करने पर काम कर रही है जिसे क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक नया इंजन अपडेट भी देखने को मिल सकता है।

Upcoming Hyundai Creta EV

हुंडई क्रेटा ईवी को हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, हालांकि अभी तक इसके लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ ही मार्केट में उतार सकती है।

(Source- Drivespark)