देश में फेस्टिव सीजन धीरे-धीरे अपने पीक पर पहुंच रहा है जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं द्वारा अपनी गाड़ियों की ज्यादा से ज्यादा बिक्री करने के लिए आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स को जारी किया जा रहा है। इस फेस्टिव सीजन में जिन गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है उसमें एसयूवी सा नाम सबसे ऊपर आता है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन एक नई एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए उन टॉप 5 एसयूवी की डिटेल जिन्हें खरीदने पर आपको 3.5 लाख रुपये तक की महाबचत हो सकती है।

Mahindra XUV400 Electric SUV Festive Discount

सबसे ज्यादा डिस्काउंट पाने वाली एसयूवी की लिस्ट में पहला नाम महिंद्रा एक्सयूवी 400 का है जो कि एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी इस एसयूवी की खरीद पर 3.5 लाख रुपये तक का धांसू डिस्काउंट ऑफर कर रही है। XUV400 की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Jeep Meridian Festive Discount

लिस्ट में दूसरा नाम जीप मेरिडियन का है जिसे खरीदने पर ग्राहकों को 1.30 लाख रुपये का फायदा हो सकता है। यह एसयूवी उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक आरामदायक 7-सीटर एसयूवी की तलाश में हैं जो अच्छी ऑफ-रोडिंग भी कर सके।

जीप मेरिडियन एसयूवी में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के

Mahindra XUV400 Electric SUV Festive Discount

सबसे ज्यादा डिस्काउंट पाने वाली एसयूवी की लिस्ट में पहला नाम महिंद्रा एक्सयूवी 400 का है जो कि एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कंपनी इस एसयूवी की खरीद पर 3.5 लाख रुपये तक का धांसू डिस्काउंट ऑफर कर रही है। XUV400 की शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Jeep Meridian Festive Discount

लिस्ट में दूसरा नाम जीप मेरिडियन का है जिसे खरीदने पर ग्राहकों को 1.30 लाख रुपये का फायदा हो सकता है। यह एसयूवी उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक आरामदायक 7-सीटर एसयूवी की तलाश में हैं जो अच्छी ऑफ-रोडिंग भी कर सके।

जीप मेरिडियन एसयूवी में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक  का विकल्प मिलता है। मेरिडियन की शुरुआती कीमत 33.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Jeep Compass Festive Discount

जीप कम्पास एक प्रीमियम दर्जे की ऑफ रोड एसयूवी है जो 5 सीटर है। फेस्टिव सीजन में जीप कंपास को खरीदने पर ग्राहक को 1.50 लाख रुपये तक बेनिफिट हो सकता है। इस एसयूवी में  2.0-लीटर 4-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Skoda Kushaq Festive Discount

स्कोडा कुशाक एसयूवी प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में आती है जिसे इस फेस्टिव सीजन में खरीदने पर ग्राहक को 1.50 लाख रुपये का फायदा हो सकता है। इस एसयूवी में दो इंजन का विकल्प मिलता है। पहला इंजन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और दूसरा इंजन 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Citroen C5 Aircross Festive Discount

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसपर इस फेस्टिव सीजन में 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस एसयूवी में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो 174 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 37.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।