Maruti Suzuki Jimny 5 Door को कंपनी बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है और कंपनी इसकी ज्यादातर जानकारी सार्वजनिक कर चुकी है। मगर इसकी कीमतों को इसके लॉन्च के साथ ही जारी किया जाएगा। अगर आप मारुति जिम्नी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस ऑफ रोड एसयूवी के लिए वो टॉप 5 एसेसरीज जो इसी लुक को एंड फील को और आकर्षक बना सकती हैं।

Maruti Suzuki Jimny Side cladding

मारुति सुजुकी जिम्नी में कंपनी ने ब्लैक व्हील आर्च को दिया है। जो ग्राहक इस एसयूवी को मजबूत करने के साथ-साथ थोड़ी सेफ्टी को भी जोड़ना चाहते हैं, वो लोग साइड क्लैडिंग को असिस्टेंस के रूप में जोड़ सकते हैं। क्लैडिंग पर सिल्वर फिनिश दी गई है और ये एसयूवी के निचले हिस्से की सुरक्षा करने के साथ-साथ इसे अधिक मस्कुलर लुक भी देगी।

Maruti Suzuki Jimny Roof rack

एसयूवी में मिलने वाले रूफ अब बीते जमाने की बात हो चुके हैं, चूँकि Jimny में ड्रिप रेल्स के साथ एक फ्लैट रूफ मिलती है जो ग्राहकों को रूफ रैक, रूफ-टॉप टेंट, शामियाना और बहुत कुछ एड करने की परमिशन देती है। माना जाता है कि मारुति सुजुकी रूफ रैक की पेशकश करती है जो अन्य कारों की तुलना में अधिक मजबूत हैं और एडवेंचर के शौकीन यात्रियों के लिए, रूफ रैक एक अच्छा विचार हो सकती है।

Maruti Suzuki Jimny Decals

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी के किनारे फैलाने वाले डेकल्स के साथ जिम्नी को शोकेश किया था और उम्मीद है कि लॉन्च होने के बाद भी इस तरह के दिलचस्प डीकैल एसयूवी की एक्सेसरी लिस्ट का हिस्सा बने रहेंगे।

Maruti Suzuki Jimny Chrome accents

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में क्रोम को बहुत पसंद किया जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए Maruti Suzuki अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए Jimny को ढेर सारे क्रोम के साथ पेश कर रही है। जिम्नी में ग्रिल, डोर हैंडल, फॉगलैंप और टेल लैंप के लिए क्रोम टच दिया गया है। इन सभी को सिंगल या पैकेज के रूप में खरीदा जा सकता है। हालांकि अभी कीमतों का खुलासा होना बाकी है।

Maruti Suzuki Jimny Spare Tyre cover

ज्यादातर एसयूवी में टेलगेट पर अपना स्पेयर व्हील रखती हैं जो एक सेफ्टी कवर के तौर पर रिम को कवर करता है लेकिन ज्यादातर एसयूवी के टेल गेट पर लगने वाले स्पेयर व्हील को खुला ही छोड़ दिया जाता है। मारुति सुजुकी ने जिम्नी के साथ एक क्रोम कवर को दिखाया था जो पूरे टायर को कवर करता है। मारुति सुजुकी की तरफ से पेश की गई एक्सेसरीज में यह व्हील कवर ऑफिशियल एसेसरीज लिस्ट का हिस्सा हो सकता है।