भारत में स्कूटर बहुत लोकप्रिय हैं। नया स्कूटर खरीदते समय हम कई बातों जैसे कीमत, माइलेज और फीचर्स लेकिन इसके अलावा एक और बड़ी चीज है जिसे ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है और वो है स्कूटर की सीट हाइट। क्योंकि बहुत से कम हाइट वाली सीट के स्कूटर को वो लोग आसानी से चला सकते हैं जिनकी लंबाई सामान्य या सामान्य से कम होती है।

अगर कम सीट हाइट वाले स्कूटर न कम हाइट वालों के लिए अच्छे होते हैं बल्कि राइडिंग के लिहाज से भी काफी बढ़िया होते हैं। अगर आप की हाइट कम या सामान्य है और खरीदना चाहते हैं एक अच्छा सकूटर तो यहां जान लीजिए उन टॉप 5 स्कूटर की डिटेल जिनमें मिलती है सबसे कम हाइट वाली सीट।

भारत में सबसे कम सीट ऊंचाई वाले टॉप 5 स्कूटर

टीवीएस जेस्ट 110 (सीट की ऊंचाई: 760 मिमी)

TVS Zest 110 भारत में सबसे किफायती गियरलेस स्कूटरों में से एक है और इसकी सीट की ऊंचाई सिर्फ 760 मिमी है। स्कूटी जेस्ट में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित FI इंजन है जो 7.7 bhp और 8.8 Nm का टार्क उत्पन्न करता है, जिसे CVT के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत 73,036 रुपये एक्स-शोरूम है।

हीरो प्लेजर प्लस (सीट की ऊंचाई: 765 मिमी)

Hero Pleasure Plus की सीट की ऊंचाई 765 मिमी है और इसकी कीमत 68,368 रुपये, एक्स-शोरूम है। Pleasure Plus में 110.9cc वाला सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। जो 7.9 bhp और 8.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन सीवीटी है।

होंडा एक्टिवा / एक्टिवा 125 ( सीट की ऊंचाई: 765 मिमी)

होंडा एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। एक्टिवा सीरीज के स्कूटरों की सीट की ऊंचाई 765 मिमी है। जहां स्टैंडर्ड एक्टिवा की कीमत 75,347 रुपये है, वहीं एक्टिवा 125 की एक्स-शोरूम कीमत 78,920 रुपये है। Activa 6G में 109.51cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 7.73 bhp विकसित करता है जबकि Activa 125 में 123.97cc यूनिट मिलती है जो 8.19 bhp की पावर जनरेट करता है।

टीवीएस जुपिटर / जुपिटर 125 (सीट की ऊंचाई: 765 मिमी)

इस लिस्ट में अगला नाम TVS Jupiter और Jupiter 125 है जिसमें 765 मिमी ऊंचाई वाली सीट मिलती है। इनकी कीमत क्रमशः 71,390 रुपये और 82,825 रुपये, एक्स-शोरूम है। Jupiter में 109.7cc का इंजन मिलता है जो 7.7 bhp का मंथन करता है जबकि Jupiter 125 में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 8 bhp डालता है और CVT के साथ आता है।

होंडा ग्राजिया 125 (सीट की ऊंचाई: 765 मिमी)

इस लिस्ट में आखिरी स्कूटर है Honda Grazia 125 जिसकी कीमत 82,520 रुपये है और इसकी सीट की ऊंचाई 765 मिमी है। Honda Grazia को पावर देने वाला 123.97cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 8.19 bhp की पावर और 10.4 Nm का टार्क पैदा करता है, जिसे CVT के साथ जोड़ा गया है।