Best Mileage Bikes in 125cc India 2025: देश के टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में 125 सीसी इंजन वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है, जिसमें कुछ नाम ऐसे भी हैं, जो अपने डिजाइन, फीचर्स और स्टाइल के अलावा अपनी कीमत और माइलेज के लिए भी पसंद की जाती हैं। अगर आप भी 125 सीसी इंजन के साथ आकर्षक और ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए उन टॉप 5 बेस्ट माइलेज बाइक्स इन 125 सीसी सेगमेंट (Top 5 Best Mileage Bikes in 125cc) की कीमत, इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Top 5 Highest Mileage 125cc Bikes: Hero Xtreme 125R
हीरो एक्सट्रीम 125 आर को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 91,116 रुपये से लेकर 94,504 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस बाइक में 124.7cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.55 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के लिए हीरो का दावा है कि इसकी माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Top 5 Highest Mileage 125cc Bikes: Honda SP 125
होंडा एसपी 125 एक स्टाइलिश कम्यूटर बाइक है, जिसकी शुरुआत कीमत 93,247 रुपये से लेकर 1,03,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस बाइक में 123.94cc का एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 10.87 पीएस की पावर और 10.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 63 किलोमीटर का माइलेज देती है, जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Top 5 Highest Mileage 125cc Bikes: Hero Glamour XTEC
हीरो ग्लैमर एक्सटेक इस सेगमेंट की दूसरी स्टाइलिश माइलेज बाइक है, जो लगभग 84,331 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) पर खरीदी जा सकती है। इस बाइक में 124.7cc का BS-VI इंजन दिया गया है, जो 10.84 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के अनुसार, इस बाइक की माइलेज 63 किलोमीटर प्रति लीटर है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
Top 5 Highest Mileage 125cc Bikes: Bajaj Pulsar N125
बजाज पल्सर एन 125 अपने सेगमेंट में एक स्टाइलिश और तेज रफ्तार वाली बाइक के रूप में जानी जाती है, जिसकी शुरुआती कीमत 91,692 रुपये से लेकर 93,158 रुपये तक है। बदाद ने इस बाइक में 124.58cc का इंजन दिया है, जो 12पीएस की पावर के साथ 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की ARAI माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Top 5 Highest Mileage 125cc Bikes: Bajaj Pulsar 125
बजाज पल्सर 125 एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 85,178 रुपये से लेकर 94,451 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इस बाइक में 124.4cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.8 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की ARAI माइलेज 51.46 किलोमीटर प्रति लीटर है।
