ऑटो सेक्टर में मोटरसाइकिल और स्कूटर की डिमांड हमेशा बनी रहती है जिसका ताजा उदाहरण है मई 2023 में हुई टू व्हीलर की बिक्री के आंकड़े। टू व्हीलर कंपनियों द्वारा इस महीने में 14.71 लाख यूनिट की बिक्री की गई है जो पिछले साल से 17.4 प्रतिशत ज्यादा हैं क्योंकि साल 2022 में बिके टू व्हीलर की संख्या 12.53 लाख थी। मई महीने में आए आंकड़ों के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस, बजाज और रॉयल एनफील्ड मई महीने के बेस्ट सेलिंग ब्रांड बने हैं।
अगर आप नई बाइक या स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिए मई 2023 में सबसे ज्यादा टू व्हीलर बेचने वाले टॉप 5 ब्रांड्स की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट।
Hero MotoCorp
हीरो मोटोकॉर्प अपने पिछले कई महीनों के प्रदर्शन को दोहराते हुए मई 2023 में टू व्हीलर की बिक्री में पहले स्थान पर रही है। कंपनी ने मई में अपने टू व्हीलर्स की 5,08,309 यूनिट को बेचा है। जबकि अप्रैल में कंपनी 4,66,466 यूनिट को ही बेच सकी थी। हीरो मोटोकॉर्प ने 8.9 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की।
Honda
होंडा मार्केट में दबदबा कायम करने के लिए अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा को अपडेट करने के अलावा शाइन के हल्के वेरिएंट को भी लॉन्च कर चुकी है। होंडा ने मई में अपनी टू व्हीलर रेंज से मई 2023 में होंडा ने 3,11,144 यूनिट को बेचा है जबकि मई 2022 में कंपनी अपने टू व्हीलर रेंज की 3,20,857 यूनिट को बेचा था। 3 प्रतिशत की नेगेटिव सेल्स ग्रोथ के साथ ही कंपनी दूसरे पायदान पर काबिज हुई है।
TVS Motor
टीवीएस मोटर अपने स्कूटर और बाइक की लंबी रेंज के साथ टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद है जो मई 2023 की तीसरी बेस्ट सेलिंग कंपनी बनी है। टीवीएस ने मई 2023 में 2,52,690 टू व्हीलर की बिक्री की है जबकि मई 2022 में कंपनी सिर्फ 1,91,482 यूनिट को ही बेच सकी थी।
Bajaj Auto
मई 2022 में 96,102 इकाइयों की बिक्री की तुलना में बजाज ऑटो ने मई 2023 में 1,94,684 स्कूटर और बाइक की बिक्री की है जिसके चलते कंपनी मई की चौथी बेस्ट सेलिंग बनी है। कंपनी ने साल-दर साल की 102.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।
Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड सबसे ज्यादा क्रूजर बाइक वाली कंपनी है जो मई 2023 में पांचवें स्थान पर रही है। इस महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 70,795 यूनिट को बेचा है जबकि पिछले मई 2022 में कंपनी ने 53,525 यूनिट को बेचा था।