टू व्हीलर सेक्टर में मौजूद स्कूटर सेगमेंट काफी तेजी से विस्तार कर रहा है और बाइक सेगमेंट की तर्ज पर काफी पसंद किया जा रहा है। टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने जुलाई महीने में हुई टू व्हीलर की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए हैं। अगर आप भी एक नया स्कूटर खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो बिना देर किए यहां जान लीजिए उन जुला में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटर की डिटेल जो आपके लिए कीमत, डिजाइन और माइलेज के मामले में बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं।

Top 5 Best Selling Scooters July 2023

Honda Activa

जापानी वाहन निर्माता कंपनी का भारत में बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट होंडा एक्टिवा काफी लंबे समय से स्कूटर सेगमेंट में लीडर बना हुआ है और जुलाई 2023 में भी यह स्कूटर पहले पायदान पर मौजूद है। कंपनी ने जुलाई में इसकी 1,35,327 यूनिट को बेचा है। पिछले साल जुलाई 2022 में कंपनी इसकी 2,13,807 यूनिट बेचने में सफल रही थी। साल-दर-साल बिक्री में आई 36.71 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी यह स्कूटर पहला पायदान बचाने में कामयाब रहा है। कंपनी इसे 100cc और 125cc इंजन वेरिएंट के साथ मार्केट में बेचती है।

TVS Jupiter

भारत का दूसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है टीवीएस जुपिटर जो लंबे समय से नंबर दो की पोजीशन संभाले हुए है। टीवीएस मोटर्स ने जुलाई 2023 में इसकी 66,439 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है जबकि जुलाई 2022 में कंपनी इसकी 62,094 यूनिट को ही बेच सकी थी। इस स्कूटर ने ईयर-ऑन-ईयर में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है। मार्केट में टीवीएस जुपिटर के 110cc और 125cc एडिशन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Suzuki Access

सुजुकी एक्सेस जुलाई में 51,678 यूनिट की बिक्री के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद है। जुलाई 2022 में कंपनी ने इसकी 24,367 यूनिट को बेचा था जिसके बाद इस स्कूटर ने साल-दर-साल की बिक्री में 24.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।

TVS Ntorq

जुलाई का चौथा बेस्ट सेलिंग स्कूटर टीवीएस मोटर्स का दूसरा प्रोडक्ट टीवीएस एनटॉर्क है। कंपनी ने जुलाई 2023 में इसकी 25,839 यूनिट्स की बिक्री की है और साल 2022 जुलाई में इसकी 24,367 यूनिट को ही बेचा जा सका था। इस स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर ने सालाना आधार पर 6.04 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।

Honda Dio

बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में पांचवे स्थान पर होंडा डियो ने कब्जा किया है जो लगातार गिरती बिक्री के बाद भी पांचवें स्थान पर बना हुआ है। होंडा डियो की 20,414 यूनिट को ही कंपनी जुलाई 2023 में बेच सकी है जबकि जुलाई 2022 में कंपनी ने इसकी 36,229 यूनिट को बेचा था। सालाना बिक्री में इस स्कूटर को 43.65 प्रतिशत की नेगेटिव सेल्स ग्रोथ का सामना करना पड़ा है।