जून 2023 टू व्हीलर सेक्टर के लिए पॉजिटिव ग्रोथ वाला रहा है जिसमें मोटरसाइकिल की बिक्री में साल-दर-साल 10.52 प्रतिशत का सुधार हुआ है। पिछले महीने कुल 7,66,978 बाइक की बिक्री हुई है जो जून 2022 में बेची गई 6,93,999 बाइकों से 10.52 प्रतिशत अधिक है। अगर आप भी नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए जून की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल की सेल्स रिपोर्ट।

Top 5 Best Selling Bikes June 2023

Hero Splendor

हीरो स्प्लेंडर ने जून में भी टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में पहले पायदान पर कब्जा किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने जून में इस बाइक की 2,38,348 यूनिट को बेचा है, जबकि जून 2022 में कंपनी इसकी 2,70,923 यूनिट बेचने में सफल रही थी जो जून में बिकी यूनिट से 32,583 यूनिट ज्यादा हैं। साल-दर-साल बिक्री में मिली 12.03 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी यह बाइक अपना पहली पोजीशन बचाने में कामयाब रही है। जून महीने में इस बाइक का मार्केट शेयर 31.08 प्रतिशत रहा है।

Honda Shine

होंडा शाइन 1,31,920 यूनिट की बिक्री के साथ जून महीने में देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है। कंपनी ने जून 2022 में इस बाइक की 1,25,947 यूनिट को बेचा था। होंडा शाइन को साल-दर-साल की बिक्री में 4.74 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल हुई है और इस बाइक ने 17.08 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है।

Bajaj pulsar

देश की तीसरे नंबर की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है बजाज पल्सर जिसकी 1,07,208 यूनिट को कंपनी ने जून में बेचा है। बजाज को इस बाइक पर 28.05 प्रतिशत की सालाना बढ़त हासिल हुई है और इस बाइक ने 13.98 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है।

Hero HF Deluxe

इस लिस्ट की चौथी बाइक है हीरो एचएफ डीलक्स जिसकी 89,275 यूनिट को कंपनी ने इस जून में बेचा है। जून 2022 में कंपनी इस बाइक की 1,13,155 यूनिट बेचने में सफल रही थी। साल-दर-साल बिक्री में आई 21.10 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी बाइक टॉप 10 में चौथी पोजिशन हासिल करने में कामयाब रही है। इस बाइक के हिस्से में 11.64 प्रतिशत मार्केट शेयर है।

Hero Passion

इस लिस्ट की आखिरी बाइक है हीरो पैशन जो अपनी दमदार बिक्री के चलते इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। कंपनी ने जून 2023 में इस बाइक की 47,554 यूनिट को बेचा है जबकि एक साल पहले जून 2022 में इस बाइक की महज 18,560 यूनिट की बिक्री ही हो सकी थी। साल-दर-साल बिक्री में मिली इस 156.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ इस बाइक ने 6.20 प्रतिशत मार्केट शेयर अपने नाम किया है।