Tata Motors देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है जो जून महीने में देश में मारुति सुजुकी के बाद दूसरी बेस्ट कार सेलिंग कंपनी बनी है। टाटा मोटर्स ने जून 2023 के महीने में 47,240 पैसेंजर व्हीकल को बेचकर अच्छी सेल्स ग्रोथ हासिल है। इन आंकड़ों के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने 4.5 प्रतिशत की वार्षिक बिक्री बढ़ोतरी हासिल की है। यहां आप जान लीजिए टाटा मोटर्स की उन पांच कारों की डिटेल जो बनी हैं जून में कंपनी की बेस्ट सेलिंग।

Tata Nexon

टाटा नेक्सन अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बनकर पहले पायदान पर मौजूदा है। कंपनी ने जून में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 13,827 यूनिट को बेचा है। हालांकि, मजबूत बिक्री प्रदर्शन के बावजूद, साल-दर-साल बिक्री के आंकड़े कम हो गए हैं जो इस बार 3.3 फीसदी के रूप में सामने आए हैं।

Tata Punch

टाटा पंच अपने सेगमेंट की एक पॉपुलर माइक्रो एसयूवी है जो अपनी कंपनी की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है। टाटा मोटर्स ने जून में इस एसयूवी की 10,990 यूनिट को बेचा है। टाटा पंच ने साल दर साल के हिसाब से 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।

Tata tiago

टाटा टियागो एक स्टाइलिश और पॉपुलर हैचबैक कार है जो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है। जून महीने में टाटा मोटर्स ने इस हैचबैक की 8,135 यूनिट को बेचा है। कंपनी ने हाल ही में इस हैचबैक की 5 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है। टियागो ने साल दर साल के हिसाब से अपनी बिक्री में 53.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।

Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज़ हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम का है जो जून महीने में चौथी बेस्ट सेलिंग कार बनी है। 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली अल्ट्रोज की 7,250 यूनिट बेचने में कामयाब रही है। इस बिक्री के चलते अल्ट्रोज ने साल-दर-साल बिक्री में भी 35 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की है।

Tata Tigor

टाटा टिगोर सेडान सेगमेंट में सबसे कम बजट वाली कारों में से एक है जिसका पेट्रोल के अलावा सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडल मार्केट में मौजूद है। तीन वेरिएंट में मौजूद होने के बाद भी इस कार की बिक्री में कंपनी को पॉजिटिव ग्रोथ हासिल नहीं हुई है। जून में टाटा मोटर्स इस सेडान की 3,335 यूनिट को ही बेच सकी है। इस बिक्री के चलते टिगोर की बिक्री में 32.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।