सितंबर 2023 ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए काफी पॉजिटिव महीना रहा है जिसमें कई कार निर्माताओं ने अपनी नई कारों को लॉन्च किया है तो दूसरी तरफ कारों की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला है। कार सेक्टर में आज हम बात कर रहे हैं मार्केट में मौजूद उन 7 सीटर कारों के बारे में जिन्हें सितंबर महीने में सबसे ज्यादा खरीदा गया है। अगर आप भी एक 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए सितंबर की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कारों की डिटेल।
क्या कहते हैं आंकड़े ?
वाहन निर्माताओं द्वारा जारी किए गए कारों की बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में मारुति सुजुकी की अर्टिगा सात-सीटर सेगमेंट में टॉप सेलिंग रही है तो दूसरे पर महिंद्रा स्कॉर्पियो, तीसरे पर महिंद्रा बोलेरो,चौथे पर टोयाटा इनोवा और पांचवें स्थान पर महिंद्रा एक्सयूवी 700 है।
Maruti Suzuki Ertiga
सितंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कारों में पहले स्थान पर मारुति सुजुकी अर्टिगा है जिसकी 13,528 यूनिट को कंपनी ने इस महीने बेचा है। सितंबर 2022 की बात करें तो इस महीने में कंपनी इसकी 9,299 यूनिट को ही बेच सकी थी। बिक्री में आई इस पॉजिटिव ग्रोथ के चलते इस एमपीवी ने साल-दर-साल के हिसाब से 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।
Mahindra Scorpio
सितंबर महीने की दूसरी बेस्ट सेलिंग 7 सीटर बनी है महिंद्रा स्कॉर्पियो जिसकी 11,846 यूनिट को कंपनी इस महीने बेचने में कामयाब रही है। साल 2022 के सितंबर में कंपनी इसकी 9,536 यूनिट को ही बेच सकी थी। इस बिक्री के आधार पर इस एसयूवी ने ईयर-ऑन-ईयर में 24 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।
Mahindra Bolero
महिंद्रा बोलेरो इस लिस्ट में तीसरी 7 सीटर है जो सितंबर महीने की बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल हुई है। कंपनी ने सितंबर 2022 में इस एसयूवी की 8,108 यूनिट को बेचा और इस प्रदर्शन से आगे बढ़ते हुए सितंबर 2023 में इसकी 9,519 यूनिट की सेल की है। इस आधार पर इस 7 लीटर एसयूवी ने ब्रिकी में 17 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़त हासिल की है।
Toyota Innova
टोयोटा इनोवा ने अपनी बिक्री प्रदर्शन में सुधार करते हुए इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कब्जा जमाया है। कंपनी ने इस एमपीवी की 8,900 यूनिट को इस महीने बेचा है जबकि सितंबर 2022 में इसकी 7,282 यूनिट को ही कंपनी बेच सकी थी। इस बिक्री के आधार पर इनोवा ने 22 प्रतिशत की ईयर-ऑन-ईयर सेल्स ग्रोथ हासिल की है।
Mahindra XUV700
महिंद्रा XUV700 इस लिस्ट की आखिरी 7 सीटर है जो पांचवी पोजीशन पर कब्जा करने में कामयाब रही है। महिंद्रा ने इस एसयूवी की 8,555 यूनिट को सितंबर 2023 में बेचा है जबकि इसकी 6,063 यूनिट को ही कंपनी सितंबर 2022 में बेच सकी थी। साल-दर-साल के हिसाब से इस 7 सीटर एसयूवी ने 41 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।