भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में एमपीवी सेगमेंट एक पॉपुलर सेगमेंट हैं जिसमें हाल ही में कुछ नए मॉडल्स की एंट्री हुई है। इस सेगमेंट में आने वाली कारों को इनके मल्टीपर्पस यूज के लिए पसंद किया जाता है। अगर आपका परिवार बड़ा है और कम बजट में एक 7 सीटर एमपीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए देश की टॉप 3 अफोर्डेबल कारों की डिटेल जो आपके बजट में फिट हो सकती हैं।
Top 3 Affordable 7 Seater MPV in India
Maruti Suzuki Eeco
मारुति सुजुकी ईको इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाली 7 सीटर कार है जिसे कंपनी ने चार ब्रोड वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। ईको की कीमत 5.27 लाख रुपये से शुरू होकर 6.53 लाख रुपये तक जाती है।
मारुति ईको में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 81 पीएस की पावर और 104.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह पेट्रोल पर 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
Renault Triber
रेनॉल्ट ट्राइबर इस सेगमेंट की दूसरी सबसे कम कीमत वाली 7 सीटर एमपीवी है जिसके चार ट्रिम्स कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं। इस एमपीवी की एक्स शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू होकर 8.97 लाख रुपये तक जाती है।
रेनॉल्ट ट्राइबर में 3 सिलेंडर वाला 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti Ertiga
इस लिस्ट की तीसरी और आखिरी अफोर्डेबल 7 सीटर एमपीवी मारुति अर्टिगा है जिसके चार ट्रिम्स मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इस एमपीवी की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 12.93 लाख रुपये तक जाती है।
मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति अर्टिगा की पेट्रोल पर माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।