Tata Sierra vs Hyundai Creta Complete comparison: भारतीय एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा लंबे समय से राज कर रही है लेकिन टाटा मोटर्स ने अपनी ऑल-न्यू टाटा सिएरा के साथ इस सेगमेंट में सीधी चुनौती पेश कर दी है। दोनों ही SUVs 5-सीटर हैं, फ्रंट-व्हील ड्राइव के साथ आती हैं और पेट्रोल-डीजल के कई इंजन विकल्प देती हैं। Tata Sierra की शुरुआती कीमत 11.49 लाख है, जबकि Hyundai Creta 10.72 लाख से शुरू होती है। आइए जानते हैं कि डिजाइन, साइज, फीचर्स, सेफ्टी, इंजन और कीमत के मामले में कौन किस पर भारी है।

Tata Sierra vs Hyundai Creta: डिजाइन

टाटा सिएरा पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक और कॉन्सेप्ट कार जैसा लुक देती है। इसमें फुल-विड्थ LED DRLs, Bi-LED हेडलैंप, फ्लश डोर हैंडल्स, वेलकम लाइटिंग और रैप-अराउंड ग्लास डिजाइन मिलता है। टॉप वेरिएंट में 19-इंच अलॉय व्हील्स, पावर्ड टेलगेट और डुअल-टोन रूफ इसे प्रीमियम बनाते हैं। Sierra को Red Dot Design Award भी मिल चुका है।

वहीं Hyundai Creta ज्यादा सॉलिड और पारंपरिक SUV डिजाइन के साथ आती है। नया फेसलिफ्ट ब्लैक क्रोम ग्रिल, क्वाड-बीम LED हेडलैंप और कनेक्टेड टेललैंप्स के साथ ज्यादा प्रीमियम दिखता है। Knight और King एडिशन इसे और स्पोर्टी बनाते हैं।

Tata Sierra vs Hyundai Creta: साइज और स्पेस

साइज और स्पेस के मामले में Tata Sierra साफ तौर पर आगे है, खासकर इसके सेगमेंट-लीडिंग बूट स्पेस के कारण।

Tata Sierra vs Hyundai Creta: इंटीरियर और फीचर्स

टाटा सिएरा का केबिन बेहद फ्यूचरिस्टिक है। टॉप वेरिएंट में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलता है – डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा टचस्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरिफायर, JBL Dolby Atmos साउंड सिस्टम और 28+ ऐप्स वाला Arcade Suite दिया गया है।

हुंडई क्रेटा का इंटीरियर ज्यादा यूजर-फ्रेंडली और लग्ज़री फील देता है। इसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, Bose साउंड सिस्टम और 70+ Bluelink कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।

Tata Sierra vs Hyundai Creta: सेफ्टी फीचर्स

Tata Sierra सेफ्टी के मामले में काफी मजबूत है। इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हैं, जबकि टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग और Level 2+ ADAS (22 फीचर्स के साथ) मिलता है।

Hyundai Creta भी पीछे नहीं है। इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, Hyundai SmartSense Level 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और डैशकैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Sierra vs Hyundai Creta: इंजन और परफॉर्मेंस

दोनों SUVs में पेट्रोल और डीजल के तीन-तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

Tata Sierra इंजन

1.5L NA पेट्रोल – 106 PS

1.5L टर्बो पेट्रोल – 160 PS

1.5L डीजल – 118 PS

Hyundai Creta इंजन

1.5L NA पेट्रोल – 115 PS

1.5L टर्बो पेट्रोल – 160 PS

1.5L डीजल – 116 PS

परफॉर्मेंस के मामले में दोनों लगभग बराबर हैं, लेकिन Creta का टर्बो पेट्रोल DCT ज्यादा पॉपुलर है।

Tata Sierra vs Hyundai Creta: कीमत और वेरिएंट

Tata Sierra Price (Ex-showroom): 11.49 – 18.49 लाख

Hyundai Creta Price (Ex-showroom): 10.72 – 20.20 लाख

Creta ज्यादा वेरिएंट्स के साथ आती है और एंट्री लेवल पर सस्ती भी है, जबकि Sierra कम लेकिन ज्यादा फीचर-लोडेड वेरिएंट्स ऑफर करती है।

Jansatta Automobile Expert Conclusion: कौन-सी SUV खरीदें?

अगर आप फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, ज्यादा स्पेस, बड़ा बूट और हाई-टेक केबिन चाहते हैं, तो Tata Sierra एक बेहतरीन नई पसंद है। वहीं अगर आप भरोसेमंद, आरामदायक ड्राइव, ज्यादा वेरिएंट ऑप्शन और मजबूत रीसेल वैल्यू चाहते हैं, तो Hyundai Creta अब भी एक सुरक्षित दांव है। कुल मिलाकर, Sierra स्टाइल और टेक्नोलॉजी में आगे है, जबकि Creta बैलेंस्ड पैकेज और वैल्यू फॉर मनी देती है।