भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Tata Sierra की वापसी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी उत्साह को और खास बनाते हुए, नोएडा और ईस्ट दिल्ली के कुछ Tata डीलरशिप्स ने ऑल-न्यू Sierra का स्वागत पारंपरिक भारतीय ‘बारात’ स्टाइल में किया। इस अनोखे स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘दूल्हे’ की तरह सजी Tata Sierra, ढोल-नगाड़ों के साथ निकली बारात
ऑनलाइन सामने आए दो वीडियो में नई Tata Sierra को ढोल-नगाड़ों और पंजाबी बीट्स के साथ सार्वजनिक सड़कों पर चलते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान Sierra के साथ Tata Harrier, Curvv और Nexon जैसी अन्य Tata गाड़ियाँ भी ‘बारात’ का हिस्सा बनीं।
एक बैनर पर लिखा गया संदेश
“Welcoming the return of the legend Tata Sierra” पूरे जश्न की भावना को बखूबी दर्शाता है।
Sierra के नए रंग बने आकर्षण का केंद्र
वीडियो में Tata Sierra के दो आकर्षक रंग नजर आए:
Andaman Adventure
Munnar Mist
इसके अलावा Sierra में Bengal Rouge और Coorg Cloud जैसे यूनिक कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं, जो भारत की सांस्कृतिक और पर्यटन विविधता को दर्शाते हैं।
मार्केटिंग का अनोखा तरीका, लेकिन उठे सुरक्षा पर सवाल
जहां एक ओर यह ‘बारात’ स्टाइल स्वागत Tata की क्रिएटिव मार्केटिंग रणनीति को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर इससे रोड सेफ्टी और ट्रैफिक नियमों को लेकर सवाल भी खड़े हुए हैं।
सार्वजनिक सड़कों पर कई गाड़ियों का काफिला, तेज म्यूजिक और जश्न:
ट्रैफिक बाधित कर सकता है
पैदल यात्रियों और दोपहिया चालकों के लिए खतरा बन सकता है
बिना अनुमति ऐसे रोड शो नियमों का उल्लंघन माने जा सकते हैं
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के जश्न डीलरशिप परिसर या बंद स्थानों में आयोजित किए जाने चाहिए।
Tata Sierra: फीचर्स और पोजिशनिंग
Tata Sierra को इसके दमदार और आइकॉनिक डिजाइन, सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और नॉस्टैल्जिक वैल्यू के चलते एक पोटेंशियल बेस्टसेलर SUV माना जा रहा है।
इन SUVs से होगी सीधी टक्कर
नई Tata Sierra का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Hyryder, आने वाली Renault Duster और Nissan Tekton के साथ होगा।
बुकिंग शुरू
Tata Motors ने नई Sierra की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी को उम्मीद है कि डिजाइन और विरासत के दम पर यह SUV ग्राहकों को खासा आकर्षित करेगी।
Jansatta Automobile Expert Conclusion
Tata Sierra की वापसी भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा इवेंट है। हालांकि, जश्न मनाने के तरीकों में सार्वजनिक सुरक्षा और जिम्मेदारी का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है।
