टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी प्रतिष्ठित एसयूवी नई टाटा सिएरा (Tata Sierra 2026) को इंट्रोडक्टरी कीमत 11.49 लाख (एक्स-शोरूम) से लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार Bookings 16 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी, जबकि डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी। अब देर न करते हुए जान लीजिए इसके फीचर्स से लेकर इंजन तक हर जरूरी डिटेल।
नई ARGOS प्लेटफॉर्म पर आधारित
नई सिएरा को Omni-Energy और Geometry Scalable (ARGOS) आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है। इसका डिजाइन क्लासिक सिएरा से प्रेरित है, लेकिन इसमें मॉडर्न टच और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन लैंग्वेज दी गई है।
एक्सटीरियर – क्लासिक लुक का मॉडर्न ट्विस्ट
नई Sierra में प्रीमियम और मॉडर्न डिजाइन दिया गया है, जिसमें फ्रंट में ब्लैक फिनिश और फुल-विड्थ LED लाइटबार, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, ओरिजिनल मॉडल की तरह रियर ग्लास सेक्शन, LED टेललैंप्स और LED लाइट बार, सेंटर में बड़ा Tata लोगो और ‘Sierra’ बैजिंग, ब्लैक ORVMs, ग्लॉस ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना और
19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
केबिन और फीचर्स – प्रीमियम और हाई-टेक
इंटीरियर को बेहद प्रीमियम और टेक-लोडेड बनाया गया है, जिसमें टाटा ने ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, 12.3-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच पैसेंजर डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर इल्युमिनेटेड Tata लोगो, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेन्टिलेटेड फ्रंट सीट्स, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स, पावर्ड टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, लेवल 2 ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स की लंबी लिस्ट दी है।
इंजन ऑप्शंस – पेट्रोल, डीजल और टर्बो
नई Tata Sierra तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है, जिनकी डिटेल इस प्रकार हैं।
पहला इंजन विकल्प- 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
पॉवर: 104 BHP @ 6,000 rpm
टॉर्क: 145 Nm @ 2,100 rpm
गियरबॉक्स: 6MT / 7DCT
दूसरा इंजन विकल्प- 1.5L डीजल
पॉवर: 116 BHP @ 4,000 rpm
टॉर्क:
260 Nm (MT)
280 Nm (AT) @ 1,500-2,750 rpm
गियरबॉक्स: 6MT / 6AT
तीसरा इंजन विकल्प- 1.5L टर्बो-पेट्रोल
पॉवर: 158 BHP @ 5,000 rpm
टॉर्क: 255 Nm @ 1,750-4,000 rpm
गियरबॉक्स: 6MT / 6AT
किससे होगा मुकाबला?
नई टाटा सिएरा मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में उतर रही है और इस सेगमेंट में इसका मुकाबला, Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder और Honda Elevate के साथ होगा।
