Car Finance Plan with Low Down Payment: भारत के कार सेक्टर में हाल के वर्षों में एसयूवी को पसंद करने वाले ग्राहकों की संख्या में भारी भरकम बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसकी वजह है इस कम कीमत, आकर्षक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स का मिलना। इस सेगमेंट में हम बात कर रहे हैं टाटा पंच के बारे में जो एक माइक्रो एसयूवी है और अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है।
Tata Punch Pure: एक्स शोरूम और ऑन रोड प्राइस
टाटा पंच का बेस मॉडल है प्योर जिसकी शुरुआती कीमत 6,12,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 6,91,114 रुपये हो जाती है। अगर आप टाटा पंच को पसंद करते हैं या खरीदने का प्लान कर रहे हैं, मगर बजट नहीं बन पा रहा है, तो यहां जान लीजिए बहुत कम डाउन पेमेंट देकर इस एसयूवी को खरीदने का बेहद आसान फाइनेंस प्लान।
Tata Punch Pure: फाइनेंस प्लान
ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक,अगर आपके पास 50 हजार रुपये का बजट है, तो बैंक की तरफ से इस एसयूवी के लिए 6,41,114 रुपये का लोन मिल सकता है, जिसपर 9.8 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दर लागू होगा।
Tata Punch Pure: डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान
टाटा पंच प्योर बेस मॉडल के लिए लोन अमाउंट जारी होने के बाद आपको 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल तक (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए तय की गई अवधि) हर महीने 16,199 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी।
Tata Punch Pure: इंजन और माइलेज
टाटा पंच में 1199cc का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 86.63 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। पंच की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है यह एक लीटर पेट्रोल पर 18.8 किलोमीटर की माइलेज देती है, जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
आवश्यक सूचना
अगर आप टाटा पंच को लोन पर खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी बैंकिंग, सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए। अगर इन दोनों में से किसी में भी नेगेटिव रिपोर्ट आती है, तो बैंक लोन अमाउंट, ब्याज दर और डाउन पेमेंट में अपने अनुसार बदलाव कर सकता है।