टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो एसयूवी टाटा पंच अपने फेसलिफ्ट अवतार में जल्द लॉन्च होने वाली है। बीते कुछ महीनों से इसके टेस्ट म्यूल लगातार देखे जा रहे हैं। अब इसकी ताज़ा स्पाई तस्वीरें केरल के मुन्नार से सामने आई हैं, जहां यह सड़क किनारे खड़ी नजर आई। इस बार खास बात यह रही कि कार पर CNG स्टिकर भी साफ दिखाई दिया।
Tata Punch Facelift में मिलेंगे नए एक्सटीरियर अपडेट
हालांकि टेस्ट मॉडल पूरी तरह से कवर था, लेकिन कुछ बड़े बदलाव नजर आए, जो इस प्रकार हैं।
नया ट्राइएंगल LED लाइट सेटअप
अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और हॉरिजॉन्टल स्लैट लोअर ग्रिल
नए एलॉय व्हील्स मिलने की संभावना
रियर में कनेक्टेड टेल लैंप्स (टॉप वेरिएंट में)
दमदार SUV लुक के लिए पहले जैसे
स्क्वॉयर व्हील आर्च
ब्लैक क्लैडिंग
C-पिलर माउंटेड डोर हैंडल
शार्क फिन एंटीना
रूफ रेल्स बरकरार रहेंगी
Tata Punch Facelift इंजन और परफॉर्मेंस
Tata Punch Facelift में मौजूदा इंजन ही जारी रहेगा:
पेट्रोल वर्जन:
1.2 लीटर Revotron इंजन
पावर: 87.8 PS
टॉर्क: 115 Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल और 5 AMT
CNG वर्जन:
पावर: 73.5 PS
टॉर्क: 103 Nm
ट्रांसमिशन: सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल
टाटा के सीएनजी मॉडल्स की सबसे बड़ी खासियत है उनका ड्यूल सिलेंडर सेटअप, जिससे बूट स्पेस की समस्या नहीं होती।
Tata Punch Facelift का इंटीरियर और नए फीचर्स
स्पाई तस्वीरों में इंटीरियर से जुड़े कई बड़े अपग्रेड नजर आए:
बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
नया इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो वाला स्टीयरिंग व्हील
Tata Punch Facelift संभावित नए फीचर्स
फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
360 डिग्री कैमरा
सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड
पहले से मौजूद फीचर्स भी रहेंगे:
वायरलेस Android Auto & Apple CarPlay
वॉइस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ
वायरलेस चार्जर
रियर AC वेंट्स
फास्ट USB चार्जर
लेदर रैप्ड स्टीयरिंग और गियर नॉब
Tata Punch Facelift की संभावित कीमत
फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत मौजूदा वर्जन से थोड़ी ज्यादा हो सकती है:
| वेरिएंट | मौजूदा कीमत |
| Tata Punch Petrol | 5.49 लाख (शुरुआती) |
| Tata Punch CNG | 6.68 लाख से शुरू |
नए अपडेट्स के साथ कीमत में 40,000 से 60,000 तक की बढ़ोतरी संभव है। Tata Punch Facelift का मुकाबला Hyundai Exter, Maruti Fronx और Citroen C3 के साथ होगा।
Jansatta Automobile Expert Conclusion
Tata Punch Facelift CNG अपने नए स्टाइलिश लुक, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और शानदार टेक्नोलॉजी के साथ माइक्रो-SUV सेगमेंट में एक बार फिर हलचल मचाने को तैयार है। 6 एयरबैग, 360 कैमरा, डिजिटल डिस्प्ले और CNG ड्यूल टैंक सेटअप इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित और प्रैक्टिकल SUV बना सकते हैं।
(Source- TEAM BHP)
