टाटा पंच फेसलिफ्ट 2026 को लेकर अब तक की सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसके अनुसार टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो-SUV टाटा पंच का मिड-साइकिल फेसलिफ्ट तैयार कर रही है और इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। हाल ही में इस अपकमिंग कार की नई स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि यह मॉडल अब प्रोडक्शन के बेहद करीब है।

Tata Punch Facelift: क्या होगा नया?

लेटेस्ट स्पाई इमेज में दो Tata Punch Facelift टेस्ट कारें एक साथ नजर आई हैं, जो भारी कैमोफ्लाज में हैं। पुराने टेस्ट मॉडल्स की तुलना में ये गाड़ियां ज्यादा प्रोडक्शन-रेडी दिखाई देती हैं, जिससे माना जा रहा है कि 2026 Tata Punch Facelift की लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है।

Tata Punch Facelift: एक्सटीरियर में बड़े बदलाव

Punch EV से मिलेगा डिजाइन इंस्पिरेशन

फ्रंट में नया बंपर और रिवाइज्ड ग्रिल देखने को मिल सकता है

ग्रिल में हॉरिजॉन्टल एयर-इंटेक स्लैट्स मिलने की उम्मीद

निचले बंपर पर कैमोफ्लाज से संकेत मिलता है कि इसमें ADAS सेंसर मॉड्यूल दिया जा सकता है

पहले से ज्यादा स्लिम LED DRLs

वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप सेटअप, जो Punch EV जैसा होगा

टॉप वेरिएंट्स में फॉग लैंप्स और कॉर्नरिंग फंक्शन

क्लैमशेल बोनट डिजाइन बरकरार रहेगा

Tata Punch Facelift: साइड प्रोफाइल

नए अलॉय व्हील डिजाइन (हालांकि फिलहाल कैमोफ्लाज में)

पहले जैसी मोटी बॉडी क्लैडिंग, जो अनपेंटेड होगी

साइड पर लगे कैमरे 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग की ओर इशारा करते हैं

Tata Punch Facelift: इंटीरियर में मिलेगा बड़ा अपग्रेड

जहां एक्सटीरियर में इवोल्यूशन नजर आता है, वहीं केबिन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

संभावित इंटीरियर फीचर्स:

Tata Punch Facelift: नया डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल डिजाइन

नया स्टीयरिंग व्हील जिसमें मिलेगा इल्यूमिनेटेड Tata लोगो

लगभग 10.2-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स (सेगमेंट में बड़ा अपडेट)

वेरिएंट के हिसाब से Level-2 ADAS फीचर्स

इंजन और पावरट्रेन (Engine & Powertrain)

मैकेनिकल तौर पर Tata Punch Facelift में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा।

Tata Punch Facelift: इंजन ऑप्शंस

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

CNG वेरिएंट, जिसमें रहेगा ड्यूल-सिलेंडर सेटअप

ट्रांसमिशन:

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड AMT

Tata Punch Facelift Launch Date in India

मीडिया रिपोर्ट्स और टेस्टिंग स्टेज को देखते हुए माना जा रहा है कि Tata Punch Facelift 2026 को 2026 की पहली छमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

क्यों खास है Tata Punch Facelift?

माइक्रो-SUV सेगमेंट में पहले से मजबूत पकड़

नए सेफ्टी फीचर्स जैसे ADAS और 360° कैमरा

EV-इंस्पायर्ड फ्रेश डिजाइन

पेट्रोल और CNG दोनों विकल्प

Jansatta Automobile Expert Conclusion

नई Tata Punch Facelift 2026 सिर्फ कॉस्मेटिक अपडेट नहीं बल्कि फीचर्स और सेफ्टी के मामले में एक बड़ा अपग्रेड साबित हो सकती है। Punch EV से प्रेरित डिजाइन, ADAS तकनीक और प्रीमियम इंटीरियर के साथ यह कार अपने सेगमेंट में फिर से हलचल मचा सकती है।

(Source- Motorbeam)