Tata Motors ने हाल ही में अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच सीएनजी वेरिएंट Tata Punch iCNG को लॉन्च किया है। सीएनजी किट वाली टाटा पंच का सीधा मुकाबला हुंडई एक्सटर और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के सीएनजी वेरिएंट के साथ होता है। आज आप यहां जान लीजिए Tata Punch CNG Vs Fronx CNG की कंपेयर रिपोर्ट, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, इंजन, फीचर्स और माइलेज की कंप्लीट डिटेल। इस कंपेयर रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से सही विकल्प को चुन सकेंगे।
Tata Punch CNG Vs Fronx CNG: इंजन स्पेसिफिकेशन
टाटा पंच सीएनजी में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन है जो 72.5 बीएचपी और 103 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। दूसरी ओर, फ्रोंक्स सीएनजी 1.2-लीटर चार-पॉट इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड में 76.5 बीएचपी की पावर और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों पावरट्रेन को स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।
Tata Punch CNG Vs Fronx CNG: माइलेज
माइलेज की बात करें तो टाटा मोटर्स दावा करती है कि टाटा पंच एक किलोग्राम सीएनजी पर 26.99 किलोमीटर का माइलेज देती है जबकि फ्रोंक्स को लेकर मारुति सुजुकी का दावा है कि यह एसयूवी 28.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। माइलेज को लेकर दोनों कंपनियों के दावे को सही मानें तो मारुति फ्रोंक्स की माइलेज टाटा पंच से ज्यादा बेहतर दिखाई देती है।
Tata Punch CNG Vs Fronx CNG: फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के साथ कई फीचर्स को दिया गया है।
दूसरी तरफ टाटा पंच सीएनजी में ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ रेन-सेंसिंग वाइपर और शानदार 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील जैसे नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा फ्रोंक्स सीएनजी में वॉयस असिस्टेड सनरूफ की भी कमी है जो पंच iCNG के साथ पेश किया गया है।
पंच सीएनजी और फ्रोंक्स सीएनजी दोनों में डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। फ्रोंक्स सीएनजी में दिए जाने वाले नेग्लिजिबल बूट स्पेस की तुलना में पंच सीएनजी अतिरिक्त रूप से 210 लीटर का बेहतर बूट स्पेस प्रदान करता है।
Tata Punch CNG Vs Fronx CNG: कीमतें
टाटा मोटर्स ने पंच सीएनजी को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला प्योर, दूसरा एडवेंचर और तीसरा एक्म्प्लिश्ड है। पंच की कीमतें 7.10 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 9.68 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। मारुति फ्रोंक्स के दो सीएनजी वेरिएंट पेश कर रही है- सिग्मा और डेल्टा, जिनकी कीमत क्रमशः 8.41 लाख रुपये और 9.28 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) के बीच है।