Tata Nexon Facelift 2023: Tata Motors ने आखिरकार भारत में नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है। टाटा मोटर्स का इरादा देश में SUV सेगमेंट में कब्जा जमाने का है। और टाटा नेक्सन एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन के साथ कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है। Tata Nexon Facelift SUV के फीचर्स में पिछली जेनरेशन कार के मुकाबले कई नए बदलाव किए गए हैं।

Tata Nexon Facelift SUV कीमत

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमत भारत में 8.10 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। जबकि डीजल वेरियंट को 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। जानकारी के मुताबिक, टॉप-ऐंड Fearless+ वेरियंट की कीमत 12.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Tata Nexon Facelift SUV डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को नए एक्सटीरियर के साथ उपलब्ध कराया गया है। कार के हेडलैंप लेआउट में बदलाव हुआ है। फ्रंट व रियर लाइटबार को नई डिजाइन में देखा जा सकता है। फेसलिफ्ट वर्जन होने के चलते इसका ओवरऑल लुक पिछले वर्जन की तरह ही है।

हालांकि, टाटा की इस नई कार का इंटीरियर पूरी तरह से नया है। और इसमें नया डैशबोर्ड, बड़ी 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट यूनिट, नया फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील पर इल्युमिनेटेड लोगो भी मिलता है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी के दूसरे फीचर्स की बात करें तो नई कार में 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्यूरिफायर और रियर वेंट्स आदि मिलते हैं।

बात करें सेफ्टी की तो टाटा मोटर्स ने फेसलिफ्ट वर्जन को नए स्टैंडर्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी टूल (ESC), ABS, EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरिंग पॉइन्ट, पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Nexon Facelift SUV
नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी में 6 एयरबैग मिलते हैं।

गौर करने वाली बात है कि टाटा मोटर्स का कहना है कि टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट SUV में 4 ट्रिम लेवल- Smart, Pure, Creative और Fearless मिलते हैं।

पावरट्रेन की बात करें तो Tata Nexon facelift को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोन इंजन से 120bhp और 170Nm पीक टॉर्क जेनरेट होता है। इसके अलावा इस पावरट्रेन को तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन- 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स में स्पेसिफाई किया जा सकता है।

इसके अलावा 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन को भी फेसलिफ्ट मॉडल में बरकरार रखा गया है। इन इंजन से अब 114bhp और 260Nm टॉर्क जेनरेट होता है। इस पावरट्रेन को भी 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स पर स्पेसिफाई किया जा सकता है।