Tata Motors के पास एसयूवी कारों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें से एक है टाटा नेक्सन (Tata Nexon) जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसके फेसलिफ्ट एडिशन को कंपनी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस फेसलिफ्ट एडिशन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
हालांकि टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई 2024 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट (2024 Tata Nexon Facelift) के फेसलिफ्ट को पहली बार देखा गया है जिसके बाद इसके इंटीरियर की काफी डिटेल सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नई एसयूवी का इंटीरियर कंपनी की अपकमिंग कॉन्सेप्ट एसयूवी कर्व (Curvv) से मिलता जुलता है जिसमें कंपनी हाइटेक फीचर्स को देने वाली है।
2024 Tata Nexon Facelift: एक्सटीरियर और इंटीरियर
अपकमिंग Tata Nexon फेसलिफ्ट को एक बड़ा डिज़ाइन ओवरहाल मिलेगा। यह एक नई ग्रिल को स्पोर्ट करेगा जो ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स द्वारा फ्लैंक किया जाएगा। इसमें एक कनेक्टिंग LED स्ट्रिप भी होने की संभावना है जो बोनट पर लगेगी। साइड प्रोफाइल में कूप जैसी अपील बनी रहेगी और इसमें नए अलॉय व्हील मिलेंगे। Tata Motors इस SUV के पिछले डिजाइन में भी बदलाव करेगी।
इंटीरियर की बात करें तो, Tata Nexon को कुछ प्रमुख अपडेट मिलेंगे। इसमें डैशबोर्ड के लिए एक नया लेआउट होगा। Android Auto, Apple CarPlay और कनेक्टेड कार टेक के साथ एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सेंटर स्टेज पर ले जाएगा। इसमें Curvv कॉन्सेप्ट SUV से प्रेरित टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी होगा, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और इसमें ADAS भी हो सकता है।
2024 Tata Nexon Facelift: इंजन और गियरबॉक्स
Tata Motors Nexon के इंजन विकल्पों को अपडेट करेगी। इसमें एक नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 123 बीएचपी और 225 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। दूसरा विकल्प 1.2-लीटर डीजल यूनिट होगी जो 108 बीएचपी और 260 एनएम का टार्क पैदा करेगा। दोनों इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प देगी।
2024 Tata Nexon Facelift: कीमत और राइवल्स
Tata Nexon की कीमत वर्तमान में 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। अपकमिंग फेसलिफ्टेड मॉडल के अगस्त 2023 तक डेब्यू करने की संभावना है और यह मौजूदा कीमतों से थोड़ा प्रीमियम चार्ज करेगी। इस एसयूवी का मुकाबला Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue और Kia Sonet के साथ होगा।