Tata Motors अपनी पॉपुलर एसयूवी नेक्सन का नया फेसलिफ्ट वर्जन Tata Nexon facelift लॉन्च करने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका एक टीवीसी वीडियो जारी कर दिया है और इस टीवीसी से इस एसयूवी की काफी जानकारी सामने आई है। सामने आई डिटेल में इस सब 4 मीटर एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में मिलने वाले ट्रिम लेवल और स्टैंडआउट फीचर्स शामिल हैं। अब देर न करते हुए लॉन्च से पहले जान लीजिए इसकी पूरी डिटेल।

मिलेंगे चार ट्रिम

Tata Nexon facelift TVC Video के अनुसार, टाटा मोटर्स नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी को 4 ट्रिम लेवल के साथ पेश करेगी। इसमें पहला ट्रिम स्मार्ट (बेस वेरिएंट), दूसरा प्योर, तीसरा क्रिएटिव और चौथा फियरलेस (टॉप वेरिएंट) है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के ट्रिम्स और फीचर्स

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के स्मार्ट ट्रिम में डुअल-टोन शेड और अलॉय व्हील को नहीं दिया गया है हालांकि, करीब से देखने पर पता चलता है कि मॉडल में बॉडी कलर डोर हैंडल और एलईडी हेडलैंप भी नहीं दिए गए हैं। इंटीरियर में स्मार्ट ट्रिम में एक नॉर्मल स्प्लिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्राइव मोड सलेक्टर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, मॉडल में टच-आधारित एचवीएसी नियंत्रण, सनरूफ, इंफोटेनमेंट यूनिट और बहुत कुछ जैसी हाइलाइटिंग सुविधाओं की कमी देखने को मिलती है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का अगला ट्रिम प्योर है जिसमें ज्यादा सोफिस्टिकेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7-इंच इंफोटेनमेंट, ब्लैक इंटीरियर, टच-आधारित एचवीएसी नियंत्रण, रियर एसी वेंट, फ्रंट आर्मरेस्ट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, व्हील कवर के अलावा कई और फीचर्स के साथ आता है।

इसके बाद है टॉप एंड ट्रिम क्रिएटिव जिसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, सिक्वेंटल एलईडी टर्न इंडिकेटर, 16-इंच अलॉय व्हील जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

लास्ट में आता है टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का टॉप स्पेक फियरलेस जिसमें ट्रिम एलईडी हेडलाइट्स, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एडवांस्ड एयर प्यूरीफायर, पैडल शिफ्टर्स, 9-स्पीकर वाला हरमन म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

क्या होगी कीमत ?

टाटा मोटर्स ने नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 सितंबर को ही इस फेसलिफ्ट मॉडल की कीमतों का खुलासा किया जाएगा।

पावरट्रेन

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में मिलने वाले इंजन की बात करें, तो इसमें दो इंजन का विकल्प दिया जाएगा। पहला इंजन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है तो दूसरा 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है। इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड एएमटी और 7 स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स का विकल्प मिलेगा।