Tata Motors ने हाल ही में अपनी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग एसयूवी नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन Tata Nexon Facelift एडिशन से पर्दा उठाया है। कंपनी को इस फेसलिफ्ट मॉडल से काफी उम्मीदें हैं कि ये एसयूवी अपनी सफलता को आगे बढ़ाते हुए देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी रहेगी। यहां आप इसके लॉन्च से पहले जान लीजिए इस फेसलिफ्ट एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर की 10 बड़ी बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए।

Tata Nexon Facelift Top 10 Highlights

  1. Tata Nexon Facelift New Dashboard: नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी में कंपनी एक नया आकर्षक डैशबोर्ड लगा रही है लेवलिंग डिजाइन किया गया है। यह नया डैशबोर्ड केबिन की चौड़ाई को बढ़ाकर नेक्सॉन एसयूवी के फेसलिफ्टेड संस्करण को अधिक प्रीमियम बनाता है।
  2. Tata Nexon Facelift New Infotainment Unit: नई लॉन्च की गई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी बिल्कुल नई 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट लगाई गई है। यह नई इंफोटेनमेंट यूनिट वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आती है।
  3. Tata Nexon Facelift Fully Digital Instrument Cluster: टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट में एक फुल साइज का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। तकनीक का यह पीस केबिन के प्रीमियम होने का अहसास हद तक बढ़ा देता है। इसके अलावा, कई हाई-एंड कारों की तरह, नेक्सॉन फेसलिफ्ट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नेविगेशन मैप प्रदर्शित कर सकता है।
  4. Tata Nexon Facelift Touch-Sensitive AC Controls: नई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एसयूवी नए टच-आधारित एसी कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है। जबकि टच-आधारित सिस्टम को चलते-फिरते उपयोग करना आसान नहीं है, टाटा नेक्सन में सिस्टम टैंप्रेचर और फैन स्पीड को एडजस्ट करने के लिए दो दो-तरफा फिजिकल बटन का उपयोग करता है – जो इसे बेहद सहज बनाता है।
  5. Tata Nexon Facelift New Steering Wheel: टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट में मिलने वाला नया स्टीयरिंग व्हील भारतीय सड़कों पर किसी भी अन्य वाहन से अलग है। यह नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील एक इलुमिनेटेड लोगो के साथ आता है जो केवल तभी दिखाई देता है जब कार का उपयोग किया जा रहा होता है।
  6. Tata Nexon Facelift Headlights: टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में अब नए डिजाइन वाला स्प्लिट हेडलैंप दिया गया है जिसमें जहां मुख्य लाइटें बम्पर के निचले हिस्से पर लगाई गई हैं। इसके अलावा, टॉप वेरिएंट पर हेडलाइट्स में एलईडी लाइटिंग एलिमेंट को शामिल किया गया है।
  7. Tata Nexon Facelift DRL: नई टाटा नेक्सन के फेसलिफ़्टेड एडिशन में फुल चौड़ाई वाले एलईडी डीआरएल हैं। इसके अलावा, ये नए एलईडी डीआरएल कार को लॉक और अनलॉक करते समय एक दिलचस्प लाइट शो प्रदर्शित करते हैं। इस लाइट शो की नकल पीछे की तरफ लगे एलईडी लाइटबार पर भी की गई है।
  8. Tata Nexon Facelift Hidden Wiper Blade: टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में पीछे की विंडशील्ड को साफ करने के लिए पीछे की तरफ एक वाइपर ब्लेड है। हालांकि, यह रियर विंडशील्ड वाइपर दिखाई नहीं देता है क्योंकि यह रियर स्पॉइलर के नीचे बड़े करीने से छिपा हुआ है।
  9. Tata Nexon Facelift New Alloy Wheels: टाटा नेक्सॉन एसयूवी फेसलिफ्ट में नए 16 इंच के अलॉय व्हील का सेट लगाया गया है ये अलॉय व्हील काफी एयरोडायनामिक दिखते हैं और मॉडल की ओवरऑल अपील को बढ़ाते हैं।
  10. Tata Nexon Facelift Silhouette: टाटा नेक्सन एसयूवी का सिल्हूट लगभग पुराने एडिशन के समान ही है और इस स्पेशल आकार को सड़क पर किसी और चीज़ के लिए गलत नहीं माना जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि, नया रियर स्पॉइलर मॉडल को किनारों से थोड़ा ज्यादा स्लिपरी बनाता है।

(Source- DriveSpark)