कोरोना महामारी से दो साल जूझने के बाद भारत का ऑटोमोटिव सेक्टर वापस ट्रैक पर लौटने लगा है लेकिन इन दो साल के दौरान सप्लाई कम और डिमांड ज्यादा होने के चलते तमाम कार कंपनियों के पास कारों का लंबा बैकलॉग है जिसके चलते कंपनियों द्वारा कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। जिसमे हम बात कर रहे हैं देश की प्रमुख वाहन निर्माता टाटा मोटर्स के बारे में जो 2023 में अपनी कारों के प्रोडक्शन को तेजी से बढ़ाने में जुटी है मगर उसके बाद भी टाटा की कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड देखने को मिल रहा है।
टाटा मोटर्स की जिन कारों पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड चल रहा है उसमें टाटा नेक्सन, टियागो, हैरियर, सफारी, पंच और अल्ट्रोज का नाम शामिल है। अगर आप इनमें से किसी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं या इनकी बुकिंग कर चुके हैं, तो यहां जान लीजिए इन सभी पर मिलने वाले वेटिंग पीरियड की कंप्लीट डिटेल।
Tata Nexon Facelift and Tata Punch waiting period
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसपर वेरिएंट और कलर ऑप्शन के आधार पर 6 से 8 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। यह एसयूवी टाटा पंच सीएनजी से एक पायदान नीचे है जिस पर सबसे ज्यादा 12 सप्ताह का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
Tata Tiago CNG waiting period
टाटा टियागो अपनी कंपनी की एक पॉपुलर और अफोर्डेबल हैचबैक है जिसके सीएनजी वेरिएंट पर 8 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड मिल रहा है लेकिन इसके पेट्रोल वेरिएंट पर ये वेटिंग पीरियड घटकर 4 हफ्ते तक का हो जाता है।
Tata Altroz CNG waiting period
टाटा अल्ट्रोज आकर्षक डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है इसके डीजल वेरिएंट पर 6 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है जो इसके सीएनजी वेरिएंट को खरीदने पर 5 हफ्ते तक का हो जाता है।
Tata Harrier and Safari Facelift waiting period
हैरियर और सफारी (फेसलिफ्ट से पहले) के लिए, अक्टूबर में प्रतीक्षा अवधि 4 सप्ताह से 6 सप्ताह तक है। टाटा की प्रमुख जोड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किए गए हैं और उनमें अंदर और बाहर कई बदलाव हैं। हैरानी की बात यह है कि अल्ट्रोज़ डीजल की प्रतीक्षा अवधि इसके पेट्रोल और सीएनजी समकक्षों की तुलना में 6 सप्ताह तक अधिक है।
आवश्यक सूचना: इस आर्टिकल में बताए गए वेटिंग पीरियड कई कारकों के आधार पर अलग हो सकते है जिसमें स्टॉक उपलब्धता, स्थान, वेरिएंट की पसंद शामिल हैं। इसलिए टाटा मोटर्स की इनमें से किसी भी कार को बुक करने से पहले अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर वेटिंग पीरियड की जानकारी जरूर लें।
(Source- Gaadiwaadi)