Tata Motors ने मई 2023 में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी पांच चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर जारी किया है। कंपनी ने जिन कारों पर डिस्काउंट जारी किया है उसमें टाटा टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी का नाम शामिल है। इस डिस्काउंट ऑफर में स्कीम बेनिफिट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को शामिल किया गया है।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इन कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट इनके वेरिएंट के आधार पर तय किया गया है और इस ऑफर की अंतिम मान्य तिथि 31 मई 2023 है।
Tata Harrier discount
टाटा हैरियर एसयूवी सेगमेंट की एक प्रमुख एसयूवी है जिसे मई 2023 में खरीदने पर कंपनी 35 हजार रुपये तक के बेनिफिट दे रही है। इस डिस्काउंट में 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। हैरियर की शुरुआती कीमत 15 लाख से 24.07 लाख रुपये के बीच है। (एक्स शोरूम)
Tata Safari discount
टाटा सफारी एसयूवी सेगमेंट में मौजूद एक प्रीमियम एसयूवी है जिसे खरीदने पर मई में 35 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। इस एसयूवी के साथ मिलने वाले डिस्काउंट में 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। सफारी की शुरुआती कीमत 15.65 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 25.02 लाख रुपये हो जाती है।
Tata Tigor discount
टाटा टिगोर सेडान सेगमेंट में मौजूद एक प्रीमियम विकल्प है जिसे मई महीने में खरीदने पर 33 हजार रुपये का फायदा मिल सकता है। कंपनी इसके पेट्रोल-एएमटी और सीएनजी वेरिएंट पर 15,000 रुपये के स्कीम बेनिफिट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
अगर आप टाटा टिगोर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट खरीदते हैं तो ग्राहक को 20 हजार रुपये का कस्टमर स्कीम बेनिफिट, दिया जाएगा जिसे मिलाकर कुल डिस्काउंट 30 हजार रुपये हो जाएगा। टिगोर के कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। टिगोर के सिर्फ पेट्रोल वर्जन पर ही 3,000 रुपये का एक्ट्रा कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। टिगोर की कीमत 6.30 लाख से 8.90 लाख रुपये के बीच है।
Tata Tiago discount
‘टाटा टियागो देश में मौजूद सबसे कम कीमत वाली हैचबैक कारों में एक है जिसपर मई में कंपनी 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 15 हजार रुयपे कस्टमर स्कीम बेनिफिट के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। टियागो के XT, XT रिदम, NRG मैनुअल और XZ+ पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कस्टमर बेनिफिट मिल रहा है जिसके बाद ये डिस्काउंट 30,000 रुपये तक हो जाता है।
अगर आप टाटा टियागो के CNG वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसके साथ कस्टमर स्कीम बेनिफिट के तहत 10 हजार रुपये दिया जाएगा जिसके बाद इस वेरिएंट पर मिलने वाला डिस्काउंट 25,000 रुपये हो जाता है जिसके साथ 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। टाटा टियागो की शुरुआती कीमत 5.60 लाख-8.11 लाख रुपये के बीच है।
Tata Altroz discount
टाटा अल्ट्रोज आकर्षक डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है जिसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। मई महीने में इस हैचबैक को खरीदने पर कंपनी कुल 28 हजार रुपये तक के बेनिफिट दे रही है। इसमें पेट्रोल-डीसीटी वेरिएंट वेरिएंट पर 25,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है। इस लाभ में कस्टमर बेनिफिट स्कीम के 15,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस के 10 हजार रुपये का डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा पेट्रोल एमटी वेरिएंट पर कस्टमर बेनिफिट स्कीम के तहत 10,000 रुपये का लाभ मिलेगा जिसके बाद कुल डिस्काउंट 20,000 रुपये हो जाता है। अल्ट्रोज़ के सभी एडिशन पर कंपनी 3 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा। अल्ट्रोज की शुरुआती कीमत 6.60 लाख से 10.50 लाख रुपये के बीच है।