Tata Motors देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है जिसने जून महीने में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर को जारी किया है। कंपनी जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज,हैरियर और सफारी शामिल हैं।

Tata Motors Car Discounts June 2023

ये डिस्काउंट पेट्रोल के अलावा डीजल और सीएनजी वेरिएंट पर भी लागू होगा। अगर आप इनमें से किसी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इन सभी पर मिलने वाले डिस्काउंट की कंप्लीट डिटेल।

Tata Tiago Discount June 2023

टाटा टियागो अपनी कंपनी की पॉपुलर हैचबैक है जिसे जून में खरीदने पर ग्राहक को 43 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इसका पेट्रोल वेरिएंट खरीदते हैं तो इस पर 30 हजार की छूट मिलेगी जिसमें 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20 हजार रुपये तक का कस्टमर स्कीम को शामिल किया गया है।

अगर ग्राहक टाटा टियागो के सीएनजी वेरिएंट को खरीदते हैं तो उनको इस फ्यूल वेरिएंट पर 43 हजार रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। इसमें 30 हजार रुपये तक की कस्टमर स्कीम, 10 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल किया गया है।

Tata Tigor Discount June 2023

टाटा टिगोर एक मिड साइज सेडान है जिसपर जून महीने में 48,000 रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है। इसका पेट्रोल वेरिएंट खरीदने पर कंपनी 33 हजार रुपये तक की छूट दे रही है तो इसके सीएनजी मॉडल को खरीदने पर 48 हजार रुपये तक के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। इन दोनों वेरिएंट पर मिलने वाले इस डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस, कस्टमर स्कीम और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को भी शामिल किया गया है।

Tata Altroz Discount June 2023

Tata Motors की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है टाटा अल्ट्रोज जिसे जून में खरीदने पर कंपनी 30,000 रुपये तक की छूट दे रही है और यह छूट इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर लागू होगी। हालांकि कंपनी हाल ही में लॉन्च हुई Altroz CNG पर कोई छूट नहीं दे रही है।

टाटा अल्ट्रोज के XE और XE+ के अलावा पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 25,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है जबकि XE और XE+ ट्रिम्स पर कुल 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज डीजल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Tata Harrier Discount June 2023

Tata Harrier कंपनी की वो एसयूवी है जिसे कम समय में काफी सफलता हासिल हुई है। इस एसयूवी को जून में खरीदने पर 35,000 रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है। इस डिस्काउंट में 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जोड़ा गया है।

Tata Safari Discount June 2023

टाटा हैरियर की तरह कंपनी अपनी प्रीमियम एसयूवी Tata Safari पर भी 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट जून में ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट में 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है जिसके साथ 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जोड़ा गया है।

Jansatta Expert Advice

Tata Motors Discount June 2023 अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकता है। इसलिए डिस्काउंट के तहत इनमें से किसी भी कार को खरीदने से पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या अपने नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर इस ऑफर की कंप्लीट डिटेल हासिल कर लें।