Tata Curvv and Curvv EV Bharat NCAP Crash Test Result: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कर्व को लॉन्च किया है, जिसके साथ अब एक बड़ी सफलता जुड़ गई है। ऑल इलेक्ट्रिक कर्व ने हाल ही में भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में टॉप रेटिंग हासिल है। यह कूप एसयूवी टाटा मोटर्स की पांचवीं गाड़ी है जिसे नेक्सन, इसके ईवी वर्जन, पंच ईवी, हैरियर और सफारी के बाद 5-स्टार रेटिंग मिली है।
Tata Curvv and Curvv EV Bharat NCAP Crash Test Result: क्या रहा सेफ्टी का लेवल ?
टाटा कर्व के आईसीई और कर्व ईवी दोनों वेरिएंट ने एडल्ट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी दोनों टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है।
Tata Curvv and Curvv EV Bharat NCAP Crash Test Result: क्या रहे टेस्ट के रिजल्ट ?
टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी, पंच ईवी और अब कर्व ईवी के बाद ईवी के लिए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त करके हैट्रिक बनाई है। परीक्षण के लिए कर्व एम्पावर्ड + ए 55 वेरिएंट का इस्तेमाल किया गया और इसे एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के लिए 32 में से 30.81 अंक और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी के लिए 49 में से 44.83 अंक दिए गए।
ईवी कूप एसयूवी को फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट के लिए 16.00 में से 15.66 अंक और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट के लिए 16.00 में से 15.15 अंक दिए गए। इसका मतलब है कि कर्व ईवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में अच्छा और पर्याप्त अंक मिले हैं। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में, ईवी ने डायनेमिक स्कोर में 24.00 में से 23.82 अंक और सीआरएस इंस्टॉलेशन में 12.00 में से 12.00 अंक प्राप्त किए।
Tata Curvv and Curvv EV Bharat NCAP Crash Test Result: 5-स्टार सुरक्षा भारत एनसीएपी रेटिंग
कर्व एक्म्पलिश्ड + ए डीजल मैनुअल वैरिएंट इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसीई) ने अपने ईवी सिबलिंग से थोड़ा कम अंक प्राप्त किए। कर्व आईसीई ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.50 अंक प्राप्त किए। फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे 16.00 में से 14.65 अंक और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16.00 में से 14.85 अंक दिए गए।
जब चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन की बात आती है, तो कर्वव ICE ने 49 में से 43.66 अंक, डायनेमिक स्कोर में 24.00 में से 22.66 अंक और CRS इंस्टॉलेशन स्कोर में 12 में से 12 अंक प्राप्त किए।
