Suzuki Motorcycle India ने MY23 के लिए अपडेट हायाबुसा को पेश किया है। नई 2023 सुजुकी हायाबुसा (2023 Suzuki Hayabusa) को भारत में 16.90 लाख रुपये, एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है। अब इसे OBD2 नॉर्म्स वाला बनाने के साथ कंपनी ने कुछ नई कलर स्कीम को भी जोड़ा है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसके लिए बुकिंग विंडो को भी ओपन कर दिया है जिसे देशभर में सुजुकी बिग बाइक डीलरशिप पर पर बुक किया जा सकता है।
2023 Suzuki Hayabusa: नया क्या है?
साल 2023 के लिए Suzuki Hayabusa को नए डुअल-टोन कलर वेरिएंट के साथ पेश किया है। यह मैटेलिक थंडर ग्रे के साथ कैंडी डारिंग रेड, मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक और पर्ल विगोर ब्लू के साथ पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट में पेश किया गया है। इन नई कलर स्कीम की शुरुआत के अलावा, इस पेरेग्रीन फाल्कन की थर्ड जनरेशन एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
2023 Suzuki Hayabusa: इंजन और गियरबॉक्स
2023 Suzuki Hayabusa में मिलने वाले इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1340cc इनलाइन-फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो अब लेटेस्ट इमिशन नॉर्म्स स्टैंडर्ड को फॉलो करते हुए OBD2-A का अनुपालन करता है। यह इंजन 187 bhp की अधिकतम पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है जिसके साथ छह एंगल IMU, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, तीन पावर मोड, क्रूज़ कंट्रोल और बहुत कुछ मिलता है।
2023 Suzuki Hayabusa पर कंपनी ने क्या कहा है:
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक, केनिची उमेदा ने कहा, “हम उस प्यार के लिए आभारी हैं जो उत्साही लोगों ने भारत में तीसरी पीढ़ी के हायाबुसा के प्रति दिखाया है। लॉन्च के बाद से हमारे गुड़गांव प्लांट में असेंबल की गई लगभग सभी इकाइयां देश भर में रिकॉर्ड समय में बिक चुकी हैं। इस जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए, हमने इस प्रतिष्ठित सुजुकी मोटरसाइकिल की नई कलर रेंज और OBD2-A अनुरूप मॉडल पेश करने का फैसला किया।