टू व्हीलर सेक्टर में 125cc स्कूटर्स की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर होंडा तक के स्कूटर मौजूद हैं, जो अपनी कीमत, फीचर्स और माइलेज के चलते पसंद किए जाते हैं। इस सेगमेंट की मौजूदा रेंज में से एक है Suzuki Access 125 Special Edition जो अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट भी है।

अगर आप एक नए 125cc स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए विकल्प के तौर पर जान लीजिए Suzuki Access 125 Special Edition की कंप्लीट डिटेल के साथ इस स्टाइलिश स्कूटर को खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान, जिसमें बहुत कम डाउन पेमेंट पर ये आपको मिल सकता है।

Suzuki Access 125 Special Edition: कीमत

सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन को कंपनी ने 85,300 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,01,990 रुपये हो जाती है।

Suzuki Access 125 Special Edition: फाइनेंस प्लान

एक्सेस के स्पेशल एडिशन को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास 1 लाख रुपये का बजट होना चाहिए, अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो नीचे बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए महज 11 हजार देकर आप इस स्कूटर के मालिक बन सकते हैं।

अगर आपके पास डाउन पेमेंट देने के लिए 11 हजार रुपये का बजट है, तो ऑनलाइन टू व्हीलर फाइनेंस प्लान के मुताबिक, बैंक की तरफ से इस स्कूटर पर 90,990 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है।

लोन अप्रूव होने के बाद आपको Suzuki Access 125 Special Edition के लिए 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और लोन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपको अगले तीन साल (लोन चुकाने की बैंक द्वारा तय की गई अवधि)तक हर महीने 2,923 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Suzuki Access 125 Special Edition के इस आसान डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई वाले फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस स्कूटर के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल।

Suzuki Access 125 Special Edition: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

मॉडलइंजनपावरपीक टॉर्कमाइलेज
सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन124cc8.7 पीएस10 एनएम 64 kmpl
Suzuki Access 125 Special Edition Engine Specifications