टू व्हीलर सेक्टर के स्कूटर सेगमेंट में 125cc इंजन वाले स्कूटर की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें ये स्कूटर अपने डिजाइन, माइलेज और फीचर्स के लिए पसंद किए जाते हैं। 125 सीसी इंजन वाले स्कूटर की मौजूदा रेंज में से एक है सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) जो सबसे ज्यादा अपने डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है, जिसके चलते ये अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर भी बन चुका है।
सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) को अगर आप पसंद करते हैं या इसे खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसकी कीमत, इंजन, फीचर्स और माइलेज के साथ आसान फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल।
Suzuki Access 125 base model Price
यहां हम बात कर रहे हैं सुजुकी एक्सेस 125 के बेस मॉडल के बारे में जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 79,400 रुपये है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 94,893 रुपये हो जाती है।
Suzuki Access 125 Finance Plan
अगर आपके पास सुजुकी एक्सेस को खरीदने के लिए इतना बजट एक साथ नहीं है तो इस डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के जरिए आप इस स्कूटर को महज 10 हजार देकर भी खरीद सकते हैं।
फाइनेंस प्लान की कैलकुलेशन बताने वाले ऑनलाइन कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 10 हजार रुपये हैं तो बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ इस स्कूटर के लिए 84,893 रुपये तक का लोन जारी कर सकता है।
लोन अप्रूव होने के बाद 10 हजार रुपये इस स्कूटर की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद 3 साल तक (बैंक द्वारा निर्धारित लोन चुकाने की अवधि) हर महीने 2,727 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Suzuki Access 125 के लिए इस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए इसके इंजन और माइलेज की डिटेल।
Suzuki Access 125 Engine
सुजुकी एक्सेस 125 में सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Suzuki Access 125 Mileage
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि सुजुकी एक्सेस 125 एक लीटर पेट्रोल पर 57 किलोमीटर की माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।