मानसून का मौसम अपने पीक पर है जो गर्मी से राहत दिलाते हुए बारिश और सुहाना मौसम देता है। मगर इसके साथ ही कुछ परेशानियां भी हैं जो कार चालकों के सामने आती हैं। अक्सर बारिश के मौसम में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल हो जाता है और इसकी वजह से कार की फ्यूल एफिशिएंसी पर नेगेटिव असर पड़ता है। माइलेज कम होने पर तेल की खपत ज्यादा होती है और ये महीने का फ्यूल बजट भी बिगाड़ देता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यहां बताए जा रहे हैं वो आसान और जरूरी टिप्स जिन्हें फॉलो करने पर आपकी कार मानसून में भी बढ़िया माइलेज देगी।
किसी भी यात्रा से पहले योजना बनाएं
बारिश के मौसम में कभी कभी कम दूरी की यात्रा करना भी खतरनाक हो सकता है जिसकी वजह होती है सड़कों पर होने वाला जलभराव। जलभराव वाली सड़कों पर गाड़ी चलाने से फ्यूल की खपत ज्यादा होती है जिसका सीधा असर माइलेज पर पड़ता है। इसलिए किसी भी यात्रा पर निकलने से पहले अपने रूट पर पड़ने वाली उन सड़कों से ही यात्रा करें जहां आपको जलभराव न मिले।
थ्रॉटल इनपुट
मानसून में आप अपनी कार की माइलेज को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए एक और अच्छा तरीका है थ्रोटल इनपुट जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। जब आप कार को स्पीड में आगे बढ़ाते हैं तो तेज स्पीड में इंजन ज्यादा फ्यूल की खपत करता है और लगातार तेज स्पीड में चलने पर फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। सुचारू थ्रॉटल इनपुट कार के फ्यूल कंजप्शन को काफी कम कर सकता है।
टायर प्रेशर
टायर प्रेशर का सही होना न सिर्फ माइलेज पर असर डालता है बल्कि सड़कों पर गाड़ी की पकड़ में भी अहम भूमिका निभाता है। टायर प्रेशर को थोड़ा बढ़ाने पर कार की माइलेज में सुधार हो सकता है लेकिन इसका नेगेटिव असर यह है कि ऐसा करने से गाड़ी की सड़क पर पकड़ कम हो सकती है। इसलिए कार निर्माता कंपनियों द्वारा टायर प्रेशर को सही अनुपात में रखने की सिफारिश की जाती है।
एसी सेटिंग
बारिश के दौरान कारों में एसी न चलाने पर विंडशील्ड पर फॉग जम सकता है। हालांकि एसी का इस्तेमाल कार की फ्यूल एफिशिएंसी पर नेगेटिव असर डाल सकता है। इसलिए कार की माइलेज में गिरावट को सीमित करने के लिए कार के एसी को सबसे न्यूनतम तापमान पर न चलाएं।
गियर शिफ्टिंग
कार चलाने वक्त गियर बदलने का तरीका कार की फ्यूल एफिशिएंसी में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप कार से अच्छी माइलेज पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादातर ड्राइविंग करते वक्त आपको निचले गियर से टॉप गियर मे जल्द स्विच करना होगा क्योंकि पहले और दूसरे गियर पर चलने से कार में फ्यूल की खपत ज्यादा होती है।
Source- DRIVESPARK