Saif Ali Khan बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जो सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी नवाब हैं। सैफ अली खान पिछले कई दशक से अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। आज सैफ अली खान यानी छोटे नवाब का जन्मदिन है और आपने इस मौके पर उनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल और नेटवर्थ के बारे में तमाम ख़बरें पढ़ी होंगीं। मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि छोटे नवाब मतलब सैफ अली खान को लग्जरी कारों का काफी शौक है। अगर आप भी सैफ अली खान को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए Saif Ali Khan Car Collection के बारे में जिसमें शामिल है ऑडी से लेकर फोर्ड तक लग्जरी गाड़ियां।

Audi R8 Spyder

सैफ अली खान कार कलेक्शन में पहली कार ऑडी आर8 स्पाइडर जो कि एक कन्वर्टिबल सुपर कार है। इस कार में 5.2-लीटर एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है और इस इंजन के चलते यह सुपर कार महज 4.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 315 मील प्रति घंटा है। सैफ अली खान को अक्सर मुंबई की सड़कों पर इसे चलाते हुए स्पॉट किया गया है। ऑडी आर8 स्पाइडर की भारत में शुरुआती कीमत 2.72 करोड़ रुपये है।

Ford Mustang

सैफ अली खान कार कलेक्शन की दूसरी कार है फोर्ड मस्टैंग जिसे छोटे नवाब ने कई साल पहले इम्पोर्ट के जरिए खरीदा था और अब फोर्ड भारत में इस कार की बिक्री नहीं करती है। सैफ अली खान के पास फोर्ड मस्टैंग का शेल्बी GT500 मॉडल है जिसमें 5.4-लीटर लीटर V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 500 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। फोर्ड मस्टैंग की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी शुरुआती कीमत 74.71 लाख रुपये है।

Mercedes Benz S-Class

सैफ अली खान की तीसरी कार मर्सिडीज बेंज एस क्लास है जिसे हाल ही में खरीदा गया है। बेंज एस क्लास एक लग्जरी सेडान है जिसमें बेटे तैमूर के साथ घूमते हुए अक्सर सैफ अली खान और करीना कपूर को देखा जाता है। यह एक डीजल वेरिएंट है जिसमें 3.0 लीटर इंजन वी 6 इंजन दिया गया है। मर्सिडीज बेंज एस क्लास की शुरुआती कीमत 1.75 करोड़ रुपये है।

Range Rover Vogue

अगल कार रेंज रोवर वोग है जो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच एक लोकप्रिय एसयूवी है और इन सेलिब्रिटीज में सैफ अली खान का नाम भी शामिल है। सैफ के पास जो रेंज रोवर वोग है वो ओल्ड जनरेशन मॉडल है लेकिन इसके इंजन और पावर नई वाली वोग की तरह ही है। रेंज रोवर वोग की भारत में शुरुआती कीमत 1.78 करोड़ रुपये है।

Land Rover Defender

सैफ अली खान के कार कलेक्शन में अगला नाम विंटेज लैंड रोवर डिफेंडर का है जो अपने रफ एंड टफ डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिए पसंद की जाती है। सैफ अली खान अपने इस विंटेज व्हीकल को कई बार प्रदर्शनियों में भी भेज चुके हैं।